scorecardresearch
 

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने मैदान में उतारे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार

हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं. 90 सीटों के लिए सभी दलों के कुल 1169 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 481 यानी कुल 42 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें से सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार कांग्रेस के पास हैं.

Advertisement
X
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार हैं.

Advertisement

  • कांग्रेस के कुल 91% उम्मीदवार करोड़पति
  • भाजपा दूसरे और जेजेपी तीसरे स्थान पर

हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं. 90 सीटों के लिए सभी राजनीतिक दलों के कुल मिलाकर 1169 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से करीब 481 यानी कुल 42 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. 262 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 50 लाख से 2 करोड़ के बीच, 161 उम्मीदवारों की संपत्ति 2 से 5 करोड़ के बीच और 182 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है. 2014 और 2019 में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 42 फीसदी ही रही. 2014 में 1343 उम्मीदवारों में से 563 उम्मीदवार करोड़पति थे. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.

कांग्रेस छोड़ अशोक तंवर ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP को किया सपोर्ट

Advertisement

आइए जानते हैं कि इस बार किस पार्टी के कितने करोड़पति हरियाणा के चुनावी मैदान में हैं...

सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार कांग्रेस के पास

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार कांग्रेस के पास हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के कुल 87 करोड़पति उम्मीदवारों में 79 (91%) का विश्लेषण किया है. भाजपा के 89 उम्मीदवारों में से 79 (89%) का विश्लेषण किया है. जननायक जनता पार्टी के 87 में से 62 (71%), इनेलो के 80 में से 50 (63%) और बसपा के 86 में से 34 (40%) करोड़पति हैं. सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार कांग्रेस के पास हैं.

हरियाणा: जाटलैंड में आसान नहीं BJP की राह, विपक्ष की मजबूत किलेबंदी

सबसे रईस उम्मीदवार जेजेपी के रोहतास सिंह हैं

  • रोहतास सिंहः जेजेपी की तरफ से गुरुग्राम जिले के सोहना सीट से चुनाव लड़ रहे रोहतास सिंह के पास 325 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.
  • कैप्टन अभिमन्यु: भाजपा से हिसार जिले के नरनउंड सीट से चुनाव लड़ रहे कैप्टन अभिमन्यू के पास 170 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.
  • सुखबीर कटारियाः कांग्रेस उम्मीदवार और गुरुग्राम जिले के गुरुग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सुखबीर की संपत्ति 106 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
हरियाणा के किसानों का पानी पाकिस्तान में नहीं बहने दूंगा: पीएम मोदी

Advertisement

वो उम्मीदवार जिनके पास कोई संपत्ति नहीं है

  • सतबीर सिंहः आरपीआई (ए) से करनाल जिले के घरौंदा सीट से चुनाव लड़ रहे सतबीर सिंह के पास कोई संपत्ति नहीं है.
  • बिजेंदर सिंहः सोनीपत के राई सीट से निर्दलीय बिजेंदर के पास कोई संपत्ति नहीं है.
  • हरपालः सोनीपत के खरखोड़ा सीट से निर्दलीय हरपाल के पास कोई संपत्ति नहीं है.
CEC से कांग्रेस की मांग- चुनाव के बीच हमारे लोगों पर छापेमारी रोकी जाए

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार

  • मनोज कुमारः हिसार जिले के आदमपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के पास कुल 5,000 रुपए हैं. अचल संपत्ति नहीं है.
  • रानी देवीः हिसार जिले के नरनउंड सीट से बहुजन मुक्ति पार्टी की उम्मीदवार के पास कुल 6,000 रुपए हैं. अचल संपत्ति नहीं है.
  • इम्तियाज खानः मेवात जिले की नूह सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के पास कुल 11 हजार रु. हैं. अचल संपत्ति नहीं है.

Advertisement
Advertisement