scorecardresearch
 

हरियाणा में कांग्रेस-इनेलो को झटका, BJP में शामिल हुए दो पूर्व विधायक

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी दुड़ा राम और इनेलो के पूर्व विधायक राम पाल माजरा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया.

Advertisement
X
हरियाणा BJP में शामिल हुए दो नेता (फोटो-Twitter/BJP4Haryana)
हरियाणा BJP में शामिल हुए दो नेता (फोटो-Twitter/BJP4Haryana)

Advertisement

  • कांग्रेस और INLD नेता बीजेपी में शामिल
  • हरियाणा में 21 अक्टूबर को है मतदान

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी दुड़ा राम और इनेलो के पूर्व विधायक राम पाल माजरा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि रामपाल माजरा और दुड़ाराम ने बीजेपी की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है. सीएम ने कहा कि दोनों का बीजेपी परिवार में स्वागत है.

इनेलो नेता रामपाल माजरा ने कहा कि वे 40 साल पार्टी में रहने के बाद छोड़ रहे हैं, क्योंकि वे पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को 6-6 हजार रुपये देकर उनकी सहायता की है. पीएम के इस कदम से 11 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचा है. उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों और किसानों मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है.

Advertisement

रामपाल माजरा ने कहा कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने निष्पक्ष तरीके से लोगों को नौकरियां दी हैं. रामपाल माजरा ने कहा कि इस बार हरियाणा में विपक्ष पूरी तरह से बिखरा हुआ है. आगामी विधानसभा से चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि वे बतौर बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए हैं, यदि पार्टी चुनाव लड़ने का मौका देगी तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे.

चुनाव आयोग ने शनिवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. 21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी. 

Advertisement
Advertisement