scorecardresearch
 

हरियाणा चुनाव: एक दर्जन सीटों पर कांटे की टक्कर, 3000 से कम वोटों के अंतर से हुई जीत

हरियाणा चुनाव में कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली, जहां 3000 से कम वोटों के अंतर से उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. कांग्रेस ने 20 सीटों पर ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. इनमें से 15 सीटों पर जीत का अंतर बहुत ही कम था.

Advertisement
X
कांग्रेस ने हरियाणा की 20 सीटों पर ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
कांग्रेस ने हरियाणा की 20 सीटों पर ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

हरियाणा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, पवन खेड़ा और अजय माकन ने दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. इन नेताओं ने आयोग से हरियाणा की 20 सीटों पर ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. कांग्रेस का आरोप था कि कुछ सीटों पर चुनाव परिणामों में गड़बड़ी हो सकती है.

Advertisement

चुनाव नतीजों के बाद यह भी सामने आया कि कम से कम 15 सीटों पर उम्मीदवार बहुत ही कम अंतर से जीते हैं. इन सीटों पर मुकाबला काफी नजदीकी रहा. आइए जानते हैं किन सीटों पर कांटे की टक्कर हुई और कितना रहा जीत का अंतर.

1. उचाना कलां: बीजेपी के देवेंद्र चतर अत्री ने उचाना कलां से महज 32 वोटों के बेहद मामूली अंतर से जीत दर्ज की. कांग्रेस के ब्रिजेंद्र सिंह को 48,936 वोट मिले, जबकि अत्री को 48,968 वोट मिले.

2. डबवाली: इनेलो के आदित्य देवीलाल ने डबवाली सीट पर 56074 वोट हासिल किए, लेकिन केवल 610 वोटों के अंतर से जीत पाई. कांग्रेस के अमित सहाग दूसरे स्थान पर रहे.

3. लोहारू: कांग्रेस की राजबीर फरटिया ने लोहारू सीट पर 81336 वोटों के साथ जीत हासिल की. उन्होंने पूर्व कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल को 792 वोटों से हराया.

Advertisement

4. आदमपुर: कांग्रेस के चंद्रप्रकाश ने आदमपुर में बीजेपी के भव्य बिश्नोई को 1268 वोटों के अंतर से हराया. यह भजन लाल के परिवार के लिए एक बड़ा झटका था क्योंकि यह पहली बार है जब उनके परिवार की सीट पर हार हुई है.

5. रोहतक: कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा ने मनीष कुमार ग्रोवर को 1341 वोटों के अंतर से हराया.

6. सदौरा (आरक्षित): रेनू बाला ने इस सीट पर 1699 वोटों के अंतर से बीजेपी के बलवंत सिंह को हराया.

7. दादरी: बीजेपी के सुनील सांगवान, जो पहले जेलर थे और जिनके कार्यकाल में राम रहीम को 6 बार पैरोल मिली थी, ने कांग्रेस की मनीषा सांगवान को 1957 वोटों के अंतर से हराया.

8. पंचकूला: कांग्रेस के चन्द्र मोहन ने 67397 वोटों के साथ बीजेपी के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को 1997 वोटों के अंतर से हराया.

9. पुंडरी: बीजेपी के सतपाल जाम्बा ने निर्दलीय उम्मीदवार सतबीर राणा को 2197 वोटों के अंतर से हराया.

10. फतेहाबाद: कांग्रेस के बलवान सिंह दौलतपुरिया ने बीजेपी के दूड़ा राम को 2252 वोटों के अंतर से हराया.

11. असंध: बीजेपी के योगेंद्र राणा ने कांग्रेस के शमशेर सिंह गोगी को 2306 वोटों से हराया.

12. होडल (आरक्षित): कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान को बीजेपी के हरिंदर सिंह ने 2595 वोटों के अंतर से हराया.

Advertisement

13. महेंद्रगढ़: बीजेपी के कंवर सिंह यादव ने कांग्रेस के राव दान सिंह को 2648 वोटों के अंतर से हराया.

14. अटेली: बीजेपी की आरती राव, जो राव इंद्रजीत सिंह की बेटी हैं, ने बीएसपी के अत्तर लाल को 3085 वोटों के अंतर से हराया.

15. थानेसर: कांग्रेस के अशोक अरोड़ा ने हरियाणा के राज्य मंत्री सुभाष सुधा को 3242 वोटों के अंतर से हराया.

इन 15 सीटों के अलावा और 5 सीटें ऐसी थीं जहां जीत का अंतर 5000 से कम था. डबवाली और होडल (आरक्षित) उन सीटों में शामिल हैं जहां कांग्रेस ने ईवीएम से संबंधित मुद्दे उठाए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement