हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी सरकार बुधवार को विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है. कांग्रेस की ओर से सदन में बीजेपी को घेरा जा रहा है, लेकिन बीते दिन सदन में एक अलग दृश्य दिखाई दिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सदन में बोलते हुए बीते दिन भावुक हो गए.
दरअसल, मनोहर लाल खट्टर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महिला विधायकों के प्रति संवेदनहीनता दिखाई है, जिससे उनका मन काफी दुखी हुआ है.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘8 मार्च को दुनिया ने शान से महिला दिवस को मनाया, हमारे सदन में भी ये मनाया गया. लेकिन जब मैं घर पहुंचकर टीवी देख रहा था, तो महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूरों से भी बुरा व्यवहार किया गया.’
महिला दिवस पर भूपेंद्र हुड्डा ने महिला विधायकों के प्रति जो संवेदनहीनता दिखाई, उससे मैं आहत हूं।#HaryanaBudgetSession2021https://t.co/leRo2OK5VP pic.twitter.com/ErM4DuSbJ1
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 9, 2021
मनोहर खट्टर ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रैक्टर के ऊपर बैठे थे और उस ट्रैक्टर को कांग्रेस की विधायक खींच रही थीं. हरियाणा मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर इन्हें प्रदर्शन ही करना था, तो खुद क्यों ट्रैक्टर नहीं खींचा और महिला विधायकों को ट्रैक्टर पर बैठने दिया.
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ये वीडियो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.
हरियाणा में कांग्रेस द्वारा खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. बुधवार को इसपर मतदान हो रहा है. कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को सदन में कहा कि बीजेपी सरकार अपना विश्वास खो चुकी है और आज सीएम या विधायक कोई भी अपने इलाके में कोई कार्यक्रम नहीं कर सकता है.