हरियाणा में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने है. इसको लेकर कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया है. हाल ही में हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं कुमारी शैलजा को विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
कुमारी शैलजा जिस कमेटी का नेतृत्व करेंगी उसमें भूपिंदर सिंह हुड्डा, अशोक तंवर, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुलदीप बिश्नोई, एचएस चट्टा, अजय यादव, फूलचंद शामिल हैं.
साथ इस समिति में रघुवीर सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप शर्मा, दीपेंद्र हुड्डा, आनंद सिंह डांगी, करण सिंह दलाल, सावित्री जिंदल, आफताब अहमद, शादीलाल बत्रा, बजरंग दास गर्ग, जयबीर वाल्मीकि और जयपाल सिंह भी रहेंगे.
कांग्रेस ने कैंपने कमेटी का भी ऐलान किया है. इस कमेटी के चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव हैं. इस समिति के सदस्यों में कुमारी शैलजा, भूपिंदर सिंह हुड्डा और किरण चौधरी का नाम शामिल है.
INC COMMUNIQUE
Hon'ble @INCIndia President has approved the proposal of Pradesh Election Committee Campaign Committee of Haryana as enclosed pic.twitter.com/NI1IoWcp7H
— INC Sandesh (@INCSandesh) September 10, 2019
इसके साथ ही अन्य सदस्यों में अशोक तंवर, एसी चौधरी, फूल चंद, कुलदीप बिश्नोई, कुलदीप शर्मा, दीपेंदर सिंह हुड्डा, अनीता यादव का नाम भी शामिल है.
इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी की हरियाणा इकाई के लिए 28 सदस्यीय चुनाव समिति और 50 सदस्यीय प्रचार समिति को मंजूरी दी. राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है.
चुनाव समिति में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे शीर्ष नेताओं को भी शामिल किया गया है.
पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि चुनाव समिति में कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी, पार्टी नेता कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अजय यादव, एच.एस. चट्टा, फूलचंद मल्लाना और महेंद्र प्रताप सिंह को भी जगह दी गई है. चुनाव समिति में युवक कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवादल के अध्यक्षों को भी शामिल किया गया है.
पार्टी की प्रचार समिति का नेतृत्व कैप्टन अजय यादव करेंगे, जबकि दिलूराम बाजीगर को इसका समन्वयक बनाया गया है. इस समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्य इकाई की प्रमुख कुमारी शैलजा, हुड्डा, किरण, तंवर, सुरजेवाला, बिश्नोई, पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई नेताओं को जगह दी गई है.
(IANS इनपुट के साथ)