scorecardresearch
 

हरियाणा: 393 लोग गिरफ्तार, 160 FIR... नूंह में मोबाइल इंटरनेट और SMS सर्विस पर बैन बढ़ा

विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की झड़प गुरुग्राम तक फैल गई थी. इसमें दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. हरियाणा में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि नूंह में हिंसा राज्य में भाजपा-जेजेपी सरकार की विफलता का परिणाम थी.

Advertisement
X
नूंह में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं (फाइल फोटो)
नूंह में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं (फाइल फोटो)

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को नूंह में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर प्रतिबंध रविवार 13 अगस्त तक बढ़ा दिया. कारण, जिले में हालात अभी भी गंभीर और तनावपूर्ण हैं. सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में कुल 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 118 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत, भिवानी और हिसार में 160 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि ब्रज मंडल हिंसा मामले में जिले में अब तक 59 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 218 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की झड़प गुरुग्राम तक फैल गई थी. इसमें दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. हरियाणा में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि नूंह में हिंसा राज्य में भाजपा-जेजेपी सरकार की विफलता का परिणाम थी.

नूंह

इस बीच, गुरुग्राम प्रशासन ने शुक्रवार से जिले के सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी. शनिवार को जिले में कर्फ्यू में 11 घंटे की ढील देने का भी निर्णय लिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि लोगों की आवाजाही पर अब सुबह सात बजे से शाम तीन बजे की बजाय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक छूट रहेगी.

Advertisement

हरियाणा सरकार ने शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में गड़बड़ी को रोकने के लिए शुक्रवार शाम को नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर बैन को 13 अगस्त की रात 11.59 बजे तक बढ़ा दिया है. जिले में पहले शुक्रवार रात 11.59 बजे तक प्रतिबंध बढ़ाया गया था.

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एन प्रसाद द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश के अनुसार, "उपायुक्त, नूंह द्वारा यह मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई है और हालात अभी भी गंभीर और तनावपूर्ण हैं." जिला".

हालांकि, इसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि व्यक्तिगत एसएमएस, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग एसएमएस, वॉयस कॉल और कॉर्पोरेट और घरेलू ब्रॉडबैंड और लीज लाइनों द्वारा प्रदान की जाने वाली इंटरनेट सेवाओं को छूट देकर सार्वजनिक सुविधा का अत्यधिक ध्यान रखने के बाद आदेश जारी किया जा रहा है. यानी ये सर्विस प्रभावित नहीं हों. 

Advertisement
Advertisement