scorecardresearch
 

हरियाणा पुलिस ने किया बैंक लूट केस सुलझाने का दावा, दो गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने बीते सोमवार, सोनीपत के पंजाब नेशनल बैंक में हुई करोड़ो की लूट की वारदात में बड़ी कामयाबी मिलने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक

हरियाणा पुलिस ने बीते सोमवार, सोनीपत के पंजाब नेशनल बैंक में हुई करोड़ो की लूट की वारदात में बड़ी कामयाबी मिलने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में आए दो अपराधियों का नाम सुरेंदर और बलराज बताया जा रहा है. दोनों को हरियाणा के कट्टा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले में और जगहों पर भी छापेमारी कर रही है.

गौरतलब है कि हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के शपथ के अगले ही दिन सोनीपत के पंजाब नेशनल बैंक में चोरों ने 125 फुट लंबी सुंरग खोदकर करोड़ों रुपये के जेवरात और नकदी लूट लिए थे. घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी.

Advertisement
Advertisement