scorecardresearch
 

बिजनेसमैन दोस्त की हत्या के केस में हरियाणा का निलंबित IAS गिरफ्तार

हरियाणा बैच के एक निलंबित आईएएस अधिकारी को दिल्ली के एक बिजनेसमैन की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई दिल्ली क्राइम ब्रांच ने की है.

Advertisement
X
Haryana IAS officer
Haryana IAS officer

हरियाणा बैच के एक निलंबित आईएएस अधिकारी को दिल्ली के एक बिजनेसमैन की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई दिल्ली क्राइम ब्रांच ने की है.

Advertisement

गिरफ्तार किया गया आईएएस अधिकारी 1985 बैच का है और उसका नाम संजीव कुमार है. उसे कथित गैंगस्टर शौकत पाशा और तौफीक और मन्ना नाम के दो शूटरों के साथ गिरफ्तार किया गया. शूटरों के पास हथियार भी बरामद किया गया है.

जेल से ही बनाया प्लान!
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'संजीव कुमार को अपने एक दोस्त और करीबी सहयोगी बिजनेसमैन की हत्या की आपराधिक साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया गया. संजीव ने यह योजना तब बनाई जब वह शिक्षक भर्ती घोटाले में 'चौटालाओं' के साथ न्यायिक हिरासत काट रहे थे.'

भर्ती घोटाले में पाया गया था दोषी
गौरतलब है कि संजीव कुमार को हरियाणा के जूनियर शिक्षक भर्ती घोटाले में भी दिल्ली कोर्ट ने दोषी पाया था. 3206 शिक्षकों को अवैध रूप से भर्ती करने के इस केस में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, उनके विधायक पुत्र अजय चौटाला और 53 अन्य लोगों को दोषी पाया गया था. संजीव कुमार उस वक्त प्राथमिक शिक्षा का निदेशक था. पहले वह मामले के 'व्हिसल ब्लोअर' बताए जा रहा था, लेकिन सीबीआई जांच में जब केस की तहें खुलीं तो वह भी घोटाले में लिप्त पाया गया.

Advertisement

चौटाला पिता-पुत्र को फंसाना चाहता था संजीव?
पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि खुद पर और अपने बिजनेसमैन दोस्त पर हमला करवाकर संजीव एक तीर से कई शिकार करना चाहता था. संजीव का उससे कोई प्रॉपर्टी विवाद हो गया था. साथ ही संजीव खुद को घायल करवाकर जमानत भी लेना चाहता था और चौटाला पिता-पुत्रों पर इस हमले का इल्जाम डालना चाहता था.

Advertisement
Advertisement