scorecardresearch
 

हुड्डा थप्पड़ मामला: लापरवाही बरतने के लिए तीन पुलिस अधिकारी निलंबित

हरियाणा के पानीपत में रविवार को एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कथित तौर पर थप्पड़ मारने की घटना के एक दिन बाद सोमवार को राज्य पुलिस के डिप्‍टी सुप्रीटेंडेंट सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
X
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के पानीपत में रविवार को एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कथित तौर पर थप्पड़ मारने की घटना के एक दिन बाद सोमवार को राज्य पुलिस के डिप्‍टी सुप्रीटेंडेंट सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. तीनों को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है.

Advertisement

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि समालखा के पुलिस डिप्‍टी सुप्रीटेंडेंट बाली सिंह, इंस्‍पेक्‍टर रमेश कुमार और सब इंस्‍पेक्‍टर तारीफ सिंह को सोमवार को निलंबित कर दिया गया. एक युवक ने रविवार को कथित रूप से हुड्डा को उस समय सार्वजनिक तौर पर थप्पड़ मार दिया था जब वे एक खुली जीप में बैठकर जा रहे थे.

Advertisement
Advertisement