भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के आईटी (IT) सेल इंचार्ज अरुण यादव को पद से हटा दिया है. पार्टी ने फिलहाल उन्हें हटाए जाने का कारण स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि विवादित ट्वीट करने को लेकर बीजेपी ने उन पर कार्रवाई की है.
हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रेस रिलीज जारी कर अरुण यादव को हटाए जाने की पुष्टि की. प्रेस रिलीज के मुताबिक हरियाणा भाजपा IT सेल के पदाधिकारी और इंचार्ज अरुण यादव को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया गया है.
आपत्तिजनक ट्वीट करने का आरोप
बता दें कि अरुण यादव अपने आपत्तिजनक ट्वीट् के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही थी. लेकिन फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष ने उनके पद से हटाए जाने की ठोस वजह नहीं बताई है. इस मुद्दे पर अब तक अरुण यादव की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.