scorecardresearch
 

हरियाणा में बीजेपी नेता ने आधा घंटा एंबुलेंस रोके रखी, मरीज की मौत

मामले के तूल पकड़ता देख नागपाल ने मृतक के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी. लेकिन नागपाल मीडिया के सामने आए तो अपने खिलाफ आरोपों को बेबुनियाद बताया. नागपाल ने कहा कि उनकी गाड़ी को एंबुलेंस ने टक्कर मारी थी. नागपाल ने एंबुलेस को रोके रखने से साफ इनकार किया.

Advertisement
X
बीजेपी नेता पर लगा एंबुलेंस रोकने का आरोप
बीजेपी नेता पर लगा एंबुलेंस रोकने का आरोप

Advertisement

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे का विवाद थमा भी नहीं कि फतेहाबाद के एक और बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप लगे हैं. फतेहाबाद नगर परिषद के प्रधान और बीजेपी नेता दर्शन नागपाल पर आरोप है कि उन्होंने मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को करीब आधे घंटे तक रोके रखा. इस वजह से मरीज को समय से अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका और उसकी मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने नागपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

मामले के तूल पकड़ता देख नागपाल ने मृतक के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी. लेकिन नागपाल मीडिया के सामने आए तो अपने खिलाफ आरोपों को बेबुनियाद बताया. नागपाल ने कहा कि उनकी गाड़ी को एंबुलेंस ने टक्कर मारी थी. नागपाल ने एंबुलेस को रोके रखने से साफ इनकार किया. नागपाल के मुताबिक उन्होंने किसी के साथ कोई बदसलूकी नहीं की. माफी मांगने के सवाल पर नागपाल ने कहा कि अगर उन पर लगे आरोप साबित होते हैं तो वे बीच शहर में नाक रगड़कर माफी मांगने को तैयार है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 42 वर्षीय नवीन कुमार की दुकान पर बैठे तबीयत खराब हो गई थी. नवीन के परिजन उसे डॉक्टर के पास ले कर गए तो वहां हार्ट की तकलीफ बताते हुए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया. नवीन को एंबुलेंस से जब दूसरे अस्पताल ले जाया जा रहा था तो लाल बत्ती चौक पर एंबुलेंस नागपाल की गाड़ी से टच कर गई. एंबुलेंस चालक सोनू के मुताबिक मरीज नवीन कुमार की हालत खराब थी इसलिए जल्दी अस्पताल पहुंचने के लिए वो एंबुलेंस वहां से लेकर निकल गया. आरोप है कि नागपाल ने एंबुलेंस का पीछा किया और पुराना बस स्टैंड पर कार को एबुंलेंस के आगे अड़ा दिया.

आरोप के मुताबिक नागपाल, उनका ड्राइवर और एक व्यक्ति कार से उतर कर एंबुलेस की तरफ आए. एंबुलेंस के ड्राइवर से चाबी छीन ली और नुकसान के भरपाई की मांग की. इस बीच मरीज नवीन कुमार के परिजनों ने उसकी खराब तबीयत का हवाला देते हुए एंबुलेंस को अस्पताल जाने देने की गुहार लगाई. लेकिन नागपाल नुकसान की भरपाई पर अड़े रहे. कुछ लोगों के दखल देने के बाद एंबुलेंस को अस्पताल जाने दिया गया.

लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने नवीन कुमार को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद नवीन के परिजनों और ड्राइवर सोनू ने नागपाल को नवीन की मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई. कार्यकारी एसएचओ जगदीश चंद्र ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है. जगदीश चंद्र के मुताबिक जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

हालांकि नागपाल ने बाद में मृतक नवीन कुमार के घर जाकर सांत्वना प्रकट की. ये बात अलग है कि मृतक के परिजन नागपाल से कोई बात करने के मूड में नहीं दिखे. नागपाल मीडिया के सामने आने पर उन्होंने अपना कोई कसूर मानने से इनकार किया.

 

Advertisement
Advertisement