scorecardresearch
 

हरियाणा: बीजेपी घोषणा पत्र में एक रुपये प्रति किलो अनाज का वादा

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने गुरुवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी ने इसमें बीपीएल परिवारों को एक रुपये प्रति किलोग्राम अनाज देने, गरीबों का मुफ्त इलाज और बेरोजगार युवकों को भत्ते देने का वादा किया है. बीजेपी पहली बार राज्य में अपने दम पर सरकार बनाने की उम्मीद कर रही है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने गुरुवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी ने इसमें बीपीएल परिवारों को एक रुपये प्रति किलोग्राम अनाज देने, गरीबों का मुफ्त इलाज और बेरोजगार युवकों को भत्ते देने का वादा किया है. बीजेपी पहली बार राज्य में अपने दम पर सरकार बनाने की उम्मीद कर रही है.

Advertisement

बीजेपी के घोषणा पत्र में कहा गया है कि सत्ता में आने पर गोहत्या के खिलाफ कड़े कानून लाया जाएगा. घोषणा पत्र जारी करते हुए घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष गणेशी लाल ने तो यहां तक कहा कि गोहत्या को गैर इरादतन हत्या के बराबर बनाया जाएगा.

पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा जारी 16 पन्नों के घोषणा पत्र में कहा गया है कि बीजेपी द्वारा कृषि, ग्रामीण विकास, उद्योग, शिक्षा, सेवा क्षेत्र, युवकों और महिलाओं के कल्याण, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए काम किया जाएगा.

घोषणा पत्र में कहा गया है कि सत्ता में आने पर बीजेपी राज्य की जीडीपी वृद्धि दर को अगले पांच वर्षों में 10 फीसदी से ऊपर ले जाएगी.

Advertisement
Advertisement