हरियाणा में सरकार गठन के 19 दिन के बाद आखिरकार मनोहर लाल खट्टर कैबिनेट गठन हो गया है. बीजेपी और जेजेपी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को हुआ, जिसमें 10 मंत्रियों ने शपथ ली. बीजेपी के कोटे से 8, जेजेपी के कोटे से एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया. लेकिन चुनाव नतीजे के बाद बीजेपी को समर्थन करने वाले पहले हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा को मंत्री मंडल में जगह नहीं मिल सकी है.
हरियाणा में इस बार कैबिनेट पूरी तरह से बदल गई है. मंत्रिमंडल विस्तार में 6 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और 4 विधायकों को राज्यमंत्री पद बनाया गया है. मनोहर लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल, बनवारी लाल और रणजीत सिंह चौटाला को जगह मिली है. वहीं, जबकि ओम प्रकाश यादव, कमलेश ढांढा, अनूप धानक और संदीप सिंह को राज्य मंत्री पद से नवाजा गया है.
बता दें कि 24 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर थी. ऐसे में सिरसा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी से चुनाव जीतने वाले गोपाल कांडा ने खुले तौर पर बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था. इसके बाद दूसर दिन बीजेपी के बड़े नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की थी. गोपाल कांडा ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा था, 'हम बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं. हम चाहते हैं कि प्रदेश में जो अच्छी सरकार चल रही थी, वो चले. मैं और मेरा परिवार शुरू से RSS से जुड़े हैं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं.'
गोपाल कांडा के साथ निर्दलीय विधायक रंजीत सिंह चौटाला ने भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था. ये दोनों नेता एक साथ एक चार्टड प्लेन से दिल्ली आए थे और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. हरियाणा सरकार की गुरुवार को जब मंत्रिमंडल का गठन हो रहा था तो रंजीत सिंह चौटाला को कैबिनेट मंत्री पद से नवाजा गया, लेकिन गोपाल कांडा को नजरअंदाज कर दिया गया है.
दरअसल गोपाल कांडा एक एयरहोस्टेस के आत्महत्या के मामले में वह जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं. इसी के चलते साल 2012 में उन्हें हुड्डा सरकार में अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. ऐसे में जब गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया तो बीजेपी नेताओं से लेकर विपक्ष तक ने सवाल खड़े कर दिए थे.
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा था गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या भी की थी तथा यह व्यक्ति जमानत पर बाहर है. गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा. लेकिन उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता. चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें. हरियाणा में हमारी सरकार जरूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ-सुथरी जिंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी गोपाल कांडा के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी उसी गोपाल कांडा से समर्थन ले रही है, जिसे कांग्रेस सरकार ने न सिर्फ सरकार से बाहर का रास्ता दिखाया था. कांडा के खिलाफ केस दर्ज है. लेकिन आज वो पवित्र हो गए हैं. ऐसे में लगता है कि बीजेपी ने इन्हीं सारे आरोपों के चलते गोपाल कांडा को मंत्री बनाने से परहेज किया है.