वहीं चंडीगढ़ से हरियाणा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर भी हरियाणा की सीमा के पास इंडियन नेशनल लोकदल के सैकड़ों कार्यकर्ता अपने प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा की अगुवाई में जमा हैं और इनलोगों ने चंडीगढ़ से अंबाला होते हुए दिल्ली और अन्य राज्यों में जाने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया है.
सड़कें जाम होने और धरने प्रदर्शन के चलते हजारों यात्री हरियाणा और पंजाब की सीमाओं पर फंस गए. हुए इन राज्यों के बीच लंबी यात्रा पर निकले सैकड़ों यात्रियों को या तो अपनी यात्रा बीच में ही रोक देनी पड़ी या वह तपती धूप में यातायात खुलने का इंतजार करते रहे.
इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा खुद इस आंदोलन को लीड कर रहे हैं और उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक एसवाईएल के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक उनका ये प्रदर्शन जारी रहेगा. ये प्रदर्शन शांतिपूर्वक रहे और इंडियन नेशनल लोक दल के कार्यकर्ता कानून अपने हाथ में ना लें इस को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं और पैरामिलिट्री फोर्से के साथ हरियाणा पुलिस के सैकड़ों जवानों को तैनात किया गया है.