हरियाणा के पानीपत से बीजेपी के विधायक प्रमोद विज की कार में किसी सिरफिरे ने आग लगा दी. घटना चंडीगढ़ के एमएलए हॉस्टल की है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उधर, विधायक प्रमोद विज ने घटना को साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि पार्किंग एरिया में अन्य कारें भी खड़ी थी, लेकिन युवक ने किसी और कार में आग नहीं लगाई. मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
विधायक की कार में आग लगाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक युवक विधायक की फॉर्च्यूनर कार में पहले तोड़फोड़ करता है. फिर उसमें आग लगा देता है. बता दें कि मंगलवार को हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार था. इसी आयोजन में शामिल होने के लिए विधायक चंडीगढ़ पहुंचे थे.
जानकारी दी गई कि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विधायक पंचकुला में रूके हुए थे जबकि उनका पीए और अन्य स्टाफ चंडीगढ़ स्थित एमएलए हॉस्टल में रूके हुए थे. यहीं पर सिरफिरे ने उनकी कार को आग के हवाले कर दिया. आग लगने के बाद हॉस्टल के स्टाफ उठे और दमकल को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया. उधर, सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस सिरफिरे की तलाश में जुट गई है.