scorecardresearch
 

हरियाणा: बहन की हत्या करने वाले भाई ने गृहमंत्री के घर के सामने किया सरेंडर

बहन की हत्या के आरोपी सरेंडर करने के लिए हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री के निवास के नजदीक पहुंचा ही था कि वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. पुलिस के सामने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोपी ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल वालों ने उन्हें तंग कर दिया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अंबाला छावनी में देर रात एक भाई ने अपनी बहन की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया. मौके से फरार आरोपी भाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बहन के ससुराल वालों  से बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मदद मांगी. उसने अंबाला छावनी के नामचीन लोगों का जिक्र किया, जो उसकी बहन को फोन करते थे.

Advertisement

आरोपी सरेंडर करने के लिए हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री के निवास के नजदीक पहुंचा ही था कि वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. पुलिस के सामने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोपी ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल वालों ने उन्हें तंग कर दिया था. वह उसकी भांजी को भी नहीं दे रहे थे, जिसके कारण वो हताश थे. इसलिए उसने अपनी बहन की हत्या कर दी. वहीं आरोपी ने अपनी बहन के ससुराल वालों से बदला लेने की बात कही है.

आरोपी की तलाश में थी पुलिस

सदर थाने के एसएचओ नरेंश कुमार ने बताया कि थाना सदर ने बताया कि रात से वो इस आरोपी की तलाश में थे और सुबह उसे शास्त्री कॉलोनी के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमे वो कुछ लोगों के नाम ले रहा था. इस मामले में भी गहनता से जांच की जा रही है.

Advertisement

हर एंगल से मामले की हो रही जांच

पुलिस फिलहाल ये जानने की कोशिश में जुटी है कि क्या वाकई आरोपी हत्या के पीछे जो वजह बता रहा है, वह सही है या नहीं. इसके अलावा अरोपी ने जिन लोगों के नाम बताकर उन पर आरोप लगाए हैं. उनके खिलाफ भी जांच करने की तैयारी शुरू हो गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में हर एंगल से गहन जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement