हरियाणा गांव जाजरू के पास बने एनटीपीसी सोलर पावर प्लांट के पास देर रात 2 तेंदुए देखे जाने की खबर से इलाके में दहशत फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन्य विभाग को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं. हालांकि वन विभाग की टीम को सीसीटीवी में दिखने वाले जानवर पर संदेह है कि वो लेपर्ड है या नहीं.
सीसीटीवी में कैद तस्वीरों को देखने के बाद से फरीदाबाद के जाजरू गांव में दहशत का माहौल है. बता दें कि गांव के जंगलों में तेंदुआ मिलने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस विभाग मौके पर पहुंच गई थी. लेकिन उन्हें वहां कोई जानवर नजर नहीं आया और न ही किसी के पैरों के निशान मिले. लेकिन वहां एनटीपीसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात के समय 2 जंगली जानवरों की तस्वीरें कैद हुई हैं. सीसीटीवी में फिलहाल पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को सचेत करते हुए जंगलों में अकेले न जाने की सलाह दी है.
हालांकि वन विभाग के कर्मचारियों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखने वाले जानवरों की तस्वीर पर संदेह जताया है. उनका कहना है कि पूरी तरह से वह नहीं मान सकते कि तस्वीरों में दिखने वाला जानवर ही तेंदुआ है. फिर भी ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा के लिए सावधान रहने की आवश्यकता है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई. पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच की और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है.