सोमवार को हरियाणा की स्थापना के पचास साल पूरे हो गए हैं. राज्य सरकार मंगलवार को गुड़गांव में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन कर रहा है. जिसके मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. नरेंद्र मोदी इस मौके पर राज्य के लिए कई घोषणाएं कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मौके पर सोमवार को स्नातकोतर तक शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों के लिए एक रोजगार योजना की शुरुआत की है. इस योजना के मुताबिक राज्य के पंजीकृत स्नातकोतर बेरोजगार एक महीने में 100 घंटे काम करके 9000 रुपये का वेतन पा सकेंगे.
मुख्यमंत्री ने इस योजना से संबंधित एक वेबसाइट का शुभारंभ भी किया. सक्षम हरियाणा के नाम से शुरू की गई इस योजना से केवल हरियाणा के स्थाई निवासी ही फायदा उठा सकेंगे. बेरोजगारों को वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना होगा उसके बाद उनको रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.