हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया है. एक ओर जहां दिल्ली बीजेपी देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता से सरकार बनने के बाद पानी की समस्या दूर करने का वादा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ हरियाणा की बीजेपी सरकार ने दिल्ली को पानी देने से इनकार कर दिया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को पानी तब ही मुहैया करवा सकती है, जब पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य हरियाणा को पानी देते हैं. खट्टर ने कहा, 'हरियाणा के पास जल संसाधन का कोई स्रोत नहीं है. दिल्ली को तब ही पानी दिया जा सकता है जब पंजाब हरियाणा और उत्तराखंड पानी छोड़ेंगे. हरियाणा को राजस्थान से भी पानी की सप्लाई होती थी, जो अब बंद कर दी गई है. इस मुद्दे पर 1 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू से भी मुलाकात होने वाली है.'
खट्टर के इस बयान से दिल्ली बीजेपी के लिए चुनाव की राह मुश्किल हो सकती है क्योंकि दिल्ली बीजेपी ने पार्टी मेनिफेस्टो में दिल्ली में पानी की समस्या दूर करने की बात कही है. आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली बीजेपी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया था.