हरियाणा में आगामी नगर निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पार्टी के सात नेताओं को पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में निष्कासित कर दिया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि इन नेताओं को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है.
पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी आदेश में कहा गया, 'हाल ही में नगर निगम चुनाव 2025 की प्रक्रिया के दौरान प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर, इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया, जिसके चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है.'
जिन नेताओं को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया गया है उसमें, तरलोचन सिंह (पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, करनाल), अशोक खुराना (पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, करनाल), प्रदीप चौधरी (कांग्रेस नेता, यमुनानगर), मधु चौधरी (कांग्रेस नेता, यमुनानगर), राम निवास रारा (वरिष्ठ कांग्रेस नेता, हिसार), हरविंदर (कांग्रेस नेता, गुरुग्राम), राम किशन सैन (पीसीसी डेलीगेट, गुरुग्राम) शामिल हैं. यह कार्रवाई हरियाणा मामलों के प्रभारी बी के हरिप्रसाद से सलाह के बाद की गई है.
बीजेपी में शामिल हुए दो नेता
बता दें कि राम निवास रारा और तरलोचन सिंह हाल ही में भाजपा में शामिल हो गए थे. रारा ने पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था, लेकिन हार गए थे. वहीं, सिंह 2019 के विधानसभा चुनाव में करनाल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से हार गए थे और मई 2024 के उपचुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी पराजित हुए थे. हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने हाल ही में नगर निगम चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी.
7 नगर निगमों फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, रोहतक, यमुनानगर के लिए चुनाव 2 मार्च को होंगे. पानीपत नगर निगम का चुनाव 9 मार्च को होगा. इसके अलावा 4 नगर परिषदों और 21 नगर समितियों में भी चुनाव कराए जाएंगे. कांग्रेस इन चुनावों में नगर निगम वार्डों और नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ रही है.