scorecardresearch
 

कार्यकर्ताओं से बोलीं कांग्रेस नेता- पैसा-शराब बांटो, किसान आंदोलन को जीवित रखो

जींद जिले में जिला कार्यकारी समिति को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता विद्या देवी ने कहा, 'लोगों को सब्जी, पैसा, घी और शराब लेकर किसान आंदोलन में पहुंचना चाहिए.'' इस मीटिंग में कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली भी थे.

Advertisement
X
कांग्रेस की नेता विद्या देवी ने विवादित बयान दिया है (फाइल फोटो)
कांग्रेस की नेता विद्या देवी ने विवादित बयान दिया है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस नेता विद्या देवी विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं
  • 'घी, सब्जी, शराब पैसा दान करने की अपील की'
  • 'कांग्रेस को किसान आंदोलन से होगा फायदा'

हरियाणा की कांग्रेस नेता विद्या देवी ने एक बयान देकर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. विद्या देवी कांग्रेस की टिकट पर नरवाना विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे पैसा और शराब दान करके किसान आंदोलन को जीवित करें. जींद जिले में जिला कार्यकारी समिति को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता विद्या देवी ने कहा 'लोगों को सब्जी, पैसा, घी और शराब लेकर किसान आंदोलन में पहुंचना चाहिए.'' इस मीटिंग में कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली भी शामिल हुए थे.

Advertisement

जब कांग्रेस नेताओं ने देखा कि कुछ मीडियाकर्मी अपने कैमरे से विद्या देवी के स्टेटमेंट को रिकॉर्ड करने में लगे हुए हैं तो कांग्रेस नेताओं ने विद्या देवी को रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भी वे शराब वितरण को सही ठहराती रहीं.

विद्या देवी ने अपने पक्ष में कहा कि 'प्रोटेस्ट में सभी तरह के लोग आते हैं. जिन्हें अलग-अलग चीजों की जरूरत पड़ती है. क्या बीमार आदमी को शराब नहीं दे सकते हैं? हमें अलग-अलग तरीके से आंदोलन को मजबूत करना होगा.'' समाचार एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर भी डाला है. आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं-

विद्या देवी ने किसान आंदोलन से पार्टी को पहुंचने वाले फायदे पर ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि पार्टी को भी किसान आंदोलन से लाभ पहुंच सकता है. पार्टी किसानों के समर्थन में पद यात्रा निकालने की योजना भी बना रही है. विद्या देवी ने आगे कहा, ''हम जींद जिले में पदयात्रा निकालेंगे जिससे भीड़ आकर्षित होगी. इससे कांग्रेस पार्टी को भी पुनर्जीवन मिलने के लिए नई दिशा मिलेगी.''

Advertisement

विद्या देवी ने आगे कहा कि ''चुनावों के बाद से पार्टी अपना आस्तित्व खो चुकी है. किसानों की मजबूत इच्छाशक्ति से किसान आंदोलन पुनर्जीवित हो चुका है,अब हमें इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है.'' हालांकि विद्या देवी के इस विवादित बयान के बाद हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने दूरी बना ली है.

 

Advertisement
Advertisement