हरियाणा की कांग्रेस नेता विद्या देवी ने एक बयान देकर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. विद्या देवी कांग्रेस की टिकट पर नरवाना विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे पैसा और शराब दान करके किसान आंदोलन को जीवित करें. जींद जिले में जिला कार्यकारी समिति को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता विद्या देवी ने कहा 'लोगों को सब्जी, पैसा, घी और शराब लेकर किसान आंदोलन में पहुंचना चाहिए.'' इस मीटिंग में कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली भी शामिल हुए थे.
जब कांग्रेस नेताओं ने देखा कि कुछ मीडियाकर्मी अपने कैमरे से विद्या देवी के स्टेटमेंट को रिकॉर्ड करने में लगे हुए हैं तो कांग्रेस नेताओं ने विद्या देवी को रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भी वे शराब वितरण को सही ठहराती रहीं.
विद्या देवी ने अपने पक्ष में कहा कि 'प्रोटेस्ट में सभी तरह के लोग आते हैं. जिन्हें अलग-अलग चीजों की जरूरत पड़ती है. क्या बीमार आदमी को शराब नहीं दे सकते हैं? हमें अलग-अलग तरीके से आंदोलन को मजबूत करना होगा.'' समाचार एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर भी डाला है. आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं-
#WATCH: Haryana Congress leader Vidya Rani says, "...We'll take out a 'padyatra' in Jind. It'll give new direction & strength to Congress. It'll be reborn. Agitation has risen again as farmers are firm. Be it money, vegetables, liquor-we can contribute to them as we like.."(14.2) pic.twitter.com/FwX7aGNHo9
— ANI (@ANI) February 15, 2021
विद्या देवी ने किसान आंदोलन से पार्टी को पहुंचने वाले फायदे पर ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि पार्टी को भी किसान आंदोलन से लाभ पहुंच सकता है. पार्टी किसानों के समर्थन में पद यात्रा निकालने की योजना भी बना रही है. विद्या देवी ने आगे कहा, ''हम जींद जिले में पदयात्रा निकालेंगे जिससे भीड़ आकर्षित होगी. इससे कांग्रेस पार्टी को भी पुनर्जीवन मिलने के लिए नई दिशा मिलेगी.''
विद्या देवी ने आगे कहा कि ''चुनावों के बाद से पार्टी अपना आस्तित्व खो चुकी है. किसानों की मजबूत इच्छाशक्ति से किसान आंदोलन पुनर्जीवित हो चुका है,अब हमें इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है.'' हालांकि विद्या देवी के इस विवादित बयान के बाद हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने दूरी बना ली है.