हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बंद कमरे में मुलाकात की. अटकलें हैं कि वह विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. यह घटनाक्रम ऐसे दिन हुआ है जब हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अजय यादव ने हुड्डा सरकार से इस्तीफा दे दिया.
शाह द्वारा गुजरात भवन में प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता के बाद एक स्थानीय होटल में यह संक्षिप्त मुलाकात हुई.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का खुलकर विरोध करने वाले बीरेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल होने के उत्सुक बताए जा रहे हैं.