हरियाणा कांग्रेस ने एक टि्वटर पर पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को 'द एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर' करार दिया है. ऐसे ही और भी कई शब्दों का इस्तेमाल कर पार्टी ने खट्टर पर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने पोस्टर पर मुख्यमंत्री को मुंगेरीलाल खट्टर लिखकर संबोधित किया है. इसी के साथ पार्टी ने एक ट्वीट लिखकर खट्टर को निशाने पर लिया. ट्वीट में लिखा- 'मुंगेरीलाल खट्टर, एक ऐसे राजनेता हैं जिन्हें पीएमओ इंडिया से राज्य की सत्ता संभालने के लिए पैराशूट किया गया. सत्ता की कुर्सी संभालते ही वे (खट्टर) एक जातिगत और रीढ़विहीन नेता के रूप में बदल गए. द एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर का लाजवाब ट्रेलर काफी जल्द आ रहा है...आप अंदाजा लगाते रहें.'
हरियाणा कांग्रेस का यह पोस्टर हाल की एक फिल्म के बाद आया है जिसका नाम द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर है. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को केंद्र में रख कर बनाई गई है. कांग्रेस ने इस फिल्म का काफी विरोध किया है और कहा है कि बीजेपी के इशारे पर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बदनाम करने के लिए यह फिल्म लाई गई है.
Mungerilal Khattar, an imbecile politician parachuted from @pmoindia to lead the State. By occupying CM chair he has finally emerged as casteist leader and spineless administrator. “The Accidental Chief Minister” a satirical and juicy trailer will be coming soon ….Keep guessing! pic.twitter.com/L2pOSKXWIa
— Haryana Congress (@INCHaryana) December 30, 2018
यह फिल्म संजय बारू की लिखी किताब पर आधारित है जिसमें बारू ने 2004 से 2014 के बीच मनमोहन सिंह के कार्यकाल का जिक्र किया है. बारू 2004 से 2008 तक मनमोहन सिंह के प्रेस सलाहकार थे. बीते गुरुवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया और कांग्रेस बीजेपी आमने सामने आ गए. ट्रेलर के रिलीज पर बीजेपी ने एक ट्वीट में लिखा, 'कैसे एक परिवार ने 10 साल तक देश को बंधक बनाए रखा, इसकी दास्तां है द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर. क्या डॉ. सिंह पीएम की कुर्सी पर तब तक काबिज रहे जबतक उनके वारिस इसके लिए राजी थे? '
दूसरी ओर, कांग्रेस ने इस फिल्म को बीजेपी का दुष्प्रचार करार दिया. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अब तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है.