कोरोना महामारी के बीच देश की राजधानी दिल्ली से सटे हुए हरियाणा में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा लोंगो को राहत पहुंचाने में जुटे हैं. कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों को बचाने के लिए दीपेंद्र हुड्डा अपने सैकड़ों वॉलंटियर के साथ प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर अस्पतालों में बेड और रेमडेसिविर जैसी दवाओं की मदद पहुंचा रहे हैं. इतना ही नहीं प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए दीपेंद्र हुड्डा ने बाकायदा प्लाज्मा डेटा बैंक भी बनाया है, जिसके जरिए कोरोना मरीजों को मदद पहुंचाई जा रही है.
टीम दीपेंद्र से जुड़े हुए लोग प्रदेश के हर जिले में जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन, दवाई, हॉस्पिटल बेड और प्लाज्मा जैसी आवश्यक चीजें मुहैया करा रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और उनकी सोशल मीडिया टीम को लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.
दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी उस 'टीम दीपेंद्र' से जुड़े हुए लोगों को एक बार फिर से सक्रिय किया है, जिसने पिछले साल पहली कोरोना लहर में लोगों को भोजन, राशन, मास्क, सेनिटाइजर से लेकर हर संभव मदद पहुंचाई थी. इस बार टीम दीपेंद्र के लोग इस मुश्किल की घड़ी में मरीजों के घर ऑक्सीजने सिलेंडर पहुंचाने से लेकर प्लाज्मा देने तक का काम कर रहे हैं.
कोरोना काल में आप अकेले न पड़ें इस लक्ष्य के साथ @TeamDeepender हरियाणा व आसपास के जिलों में आपकी सेवा को तत्पर है।
सहायता हेतु आप दिए गए नंबरों पर हमारे साथियों से संपर्क करें या @TeamDeepender को टैग करे।
यह पूर्णतः गैर राजनीतिक प्रयास है जिसका लक्ष्य सिर्फ जनसेवा है। (1/6) pic.twitter.com/3pUIVkpTmQ
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 9, 2021
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि ये समय राजनीति करने का नहीं है बल्कि हर किसी को राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद में आगे आना चाहिए. हरियाणा का एक बेटा होने के नाते यह हमारा फर्ज है कि इस मुश्किल घड़ी में हम अपने परिवार के लोगों की सेवा करें. हरियाणा का हर एक नागरिक हमारे परिवार का सदस्य है. ऐसे में हमने प्रदेश में करीब ढाई सौ लोंगों की एक टीम बनाई है, जो कोरोना मरीजों के हर परेशानी को हल करने का प्रयास कर रही है.
दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि कोरोना महामारी में हरियाणा के सभी जिलों में टीम दीपेंद्र के 250 सदस्य लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. प्रदेश के हर एक जिले में दस से बारह सदस्य हैं, जो कोरोना पीड़ितों की सहायता में लगे हैं. टीम दीपेंद्र के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं, सोशल मीडिया से लेकर हर जिले में एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें सभी सदस्यों के नंबर दिए हैं. ऐसे में अगर कोई सोशल मीडिया पर या फिर कॉल करके किसी तरह की मदद की गुहार करता है तो टीएम एक्टिव हो जाती है.
टीम दीपेंद्र से जुड़े हुए एक प्रमुख सदस्य बताते हैं कि अभी तक दीपेंद्र हुड्डा की टीम से कुल 8 हजार लोगों ने मदद के लिए गुहार लगाई है, जिसमें से करीब 5 हजार लोगों की समस्या हल की गई है. करीब ढाई हजार कोरोना मरीजों की टीम दीपेंद्र ने अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराए हैं तो 2 हजार के करीब लोगों के घर तक हमने ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम किया है. इसके अलावा 300 लोगों को अभी तक टीम दीपेंद्र के द्वारा प्लाज्मा उपलब्ध कराने का काम किया गया है और दो सौ लोगों को रेमडेसिविर पहुंचाए गए हैं.
हरियाणा में किसी भी कोरोना मरीज की मदद करवाने के लिए दीपेंद्र सिंह हुड्डा फोन करके या फिर ट्वीटर पर टैग करके मदद मांगते हैं. दीपेंद्र हुड्डा खुद अपनी टीम के साथ सभी संदेशों को ट्रैक करते हैं और हर संभव मदद करने कोशिश करते हैं. लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं. हालांकि, दीपेंद्र हुड्डा के ट्वीटर प्रोफाइल को गौर से देखें तो पता चल जाएगा कि रोजाना सैंकड़ों लोगों को मदद पहुंचाई जाती है और स्टेटस रिपोर्ट को पोस्ट करने वाले के साथ शेयर किया जाता है. इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर खुद दीपेंद्र हुड्डा स्थानीय प्रशासन, डीसी, सीएमओ आदि आला अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान कराते हैं.
आदरणीय राज्यसभा सांसद श्री @DeependerSHooda जी आपके आदेशअनुसार #सुमन_लता जी के लिए #Oxygen_bed उपलब्ध करवा दिया गया है। @TeamDeepender #सुमन_लता जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है। pic.twitter.com/uPUHEaWACq
— Tarun Tewatia तरुण तेवतिया (@TarunTewatia14) May 9, 2021
हिसार के सेक्टर 14 के रहने वाले आशीष नागर का ऑक्सीजन लेवल घटने लगा तो वो घबरा गए, क्योंकि वो और उनकी पत्नी दोनों कोरोना संक्रमित थे और घर पर केवल 2 छोटे बच्चे थे. ऐसे में आशीष नागर के भाई ने बेंगलुरु से मदद की गुहार लगाई, जिसे सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निर्देश पर तुरंत हिसार टीम से जस्सी पेटवाड खुद हिसार के कोविड स्पेशलिस्ट डॉ. अनीस चहल को लेकर उनके घर गए और जरूरी दवाईयां दी.
ऐसे ही ब्रिटेन की एक कंपनी में कार्यरत मनीष लोहारुका ने अपने साथी के रिश्तेदार के इलाज के लिए दिल्ली में जुगल किशोर सलूजा से संपर्क किया तो झज्जर के आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत थी लेकिन प्रशासन ने ऑक्सीजन देने से मना कर दिया, क्योंकि वो अस्पताल नॉन-कोविड अस्पताल की श्रेणी में था. ऐसे में टीम दीपेंद्र के सदस्य साहिल खत्री ने किसी तरह एक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करके मरीज तक पहुंचाया, जिस पर मनीष लोहारुका और दिल्ली से जुगल किशोर सलूजा ने दीपेंद्र हुड्डा को धन्यवाद दिया.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये समय सब को एक दूसरे का हाथ पकड़ कर इस मुश्किल समय से निकलने का है, एक होकर लड़ने का है. इंसानियत और आपसी भाईचारे के आगे राजनीति छोटी चीज है. दीपेंद्र ने हरियाणा में लोगों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए प्लाज्मा डेटा बैंक भी बनाया है, जिसके जरिए प्लाज्मा डोनर को तैयार करने से लेकर मरीज को उपलब्ध कराने का काम किया जाता है.