हिसार में लव मैरिज करने वाले कपल की पार्क में हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में मृतक लड़की के भाई और उसके मामा के लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों भाईयों ने मिलकर अपनी बहन और उसके पति की हांसी के लाला हुकूम चंद जैन पार्क में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार हांसी के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि दो महीने पहले अप्रैल में मीना (24) और तेजवीर (27) ने गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था. मीना का परिवार इस शादी के खिलाफ था और शादी के बाद से ही गुस्से में था.
एसपी ने बताया कि बहन के इस तरह शादी करने से खफा लड़की के भाई ने अपनी बहन और जीजा को फोनकर लाला हुकुम चंद जैन पार्क बुलाया और गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी. पुलिस ने सुल्तानपुर गांव के रहने वाले मीना के छोटे भाई सचिन (21) और उसके मामा के बेटे राहुल (22) को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने ही मिलकर नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मृतक तेजवीर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. पिता ने 11 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया था. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि हत्या की साजिश मृतक लड़की के भाई ने ही रची थी. वैसे मामले की जांच चल रही है. अगर इनके अलावा और कोई सदस्य हत्या में शामिल पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : पति-पत्नी को पार्क में एक के बाद एक मारी 7 गोलियां, 2 महीने पहले की थी लव मैरिज
बता दें कि सोमवार 24 जून को हांसी के लाला हुकुम चंद जैन पार्क में नारनौंद के बड़ाला गांव के रहने वाले तेजवीर और हांसी के सुल्तानपुर की रहने वाली मीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने दोनों को एक के बाद एक सात गोलियां मारी थी. अब इस मामले का खुलासा हुआ है. लव मैरिज करने वाले नवविवाहित जोड़े की हत्या लड़के के भाईयों ने की थी. क्योंकि लड़की का परिवार इस शादी के खिलाफ था.