हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के काफिले की गाड़ी घने कोहरे की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हिसार से सिरसा जाते वक्त अग्रोहा के नज़दीक यह हादसा हुआ. इस हादसे में काफ़िले में सवार पुलिस के कमांडो को चोट लग गई. बताया गया कि काफिले में चल रही पुलिस की बोलेरो के अचानक ब्रेक लगाने के कारण गाड़ी हादसे का शिकार हुई. देखें Video:-
ये भी पढ़ें:- दिल्ली-यूपी से बिहार तक घने कोहरे की चादर
हरियाणा में कई स्थानों पर सुबह शाम घने कोहरे के कारण दृश्यता घट गई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी सामान्य बिन्दु से नीचे रहा. राज्य के हिसार, करनाल, रोहतक, भिवानी समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, हिसार में कड़ाके की ठंड रही, जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि झज्जर का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, उत्तर प्रदेश में भी घने कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 33 अन्य लोग घायल हो गए. दरअसल, सोमवार को ही सुबह देहरादून से लखनऊ के लिए जा रही एक पर्यटक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर औरैया जिले के एरवाकटरा थाना इलाके में भारी कोहरे के कारण पीछे से एक ट्रक से टकरा गई. बस में बैठे 3 यात्रियों की मौत हो गई और 9 यात्री घायल हो गए.
इसके अलावा अलीगढ़ में भी घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग- 91 पर हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 24 लोग घायल हो गए.