scorecardresearch
 

हरियाणा: पंचकूला में डॉक्टर से मारपीट, कार के बोनट पर घसीटते ले गए आरोपी

पुलिस के मुताबिक एमडीसी सेक्टर 4 के निवासी डॉक्टर गगन रात 8:30 बजे अपने बेटे को ट्यूशन से वापस अपने घर गाड़ी में लेने जा रहे थे. सेक्टर 8 और 9 की लाइट प्वाइंट के पास अल्टो कार चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मारने की कोशिश की. इस पर डॉक्टर और ऑलटो कार चालक के बीच बहस हुई.

Advertisement
X
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हरियाणा के पंचकूला शहर पंचकूला में रोडरेज का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एमडीसी के रहने वाले डॉक्टर गगन द्वारा अपने बेटे को ट्यूशन से वापस घर ले जाते समय कार में सवार कुछ लड़कों ने उनके साथ मारपीट की. जान से मारने की धमकी. यही नहीं, कार के बोनट पर काफी दूर तक डॉक्टर को घसीटते हुए ले गए.

Advertisement

डॉक्टर गगन की शिकायत पर पंचकूला पुलिस ने कार मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सेक्टर 8 और 9 के चौक पर किसी युवक ने पूरी वीडियो बना ली. इस वीडियो के आधार पर और वहां पर लगे सीसीटीवी के आधार पर उन ऑलटो सवार में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

मौके पर लोगों के इकट्ठे होने के बाद डॉक्टर गगन ने कार की टक्कर होने के बाद उसे गाड़ी को रोकना चाहा. पर वह नहीं रुके जब डॉक्टर गगन उनके गाड़ी के आगे खड़ा हो गए. आल्टो में कार सवारों ने गगन को बोनट पर चराकर करीब 50 मीटर तक बोनट पर चराकर घसीटते ले गए. और आगे का डिवाइडर पर टकरा गई और डॉक्टर गगन नीचे गिर गए. और कर सवार मौके से फरार हो गए और डॉक्टर गगन को तुरंत सेक्टर 6 हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर उनका इलाज करके सेक्टर 6 हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गई.

Advertisement

बहस के बाद युवकों ने कार का शीशा तोड़ दिया

सेक्टर 7 पुलिस थाना के एसएचओ सोमवीर ढाका ने बताया कि कार नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक एमडीसी सेक्टर 4 के निवासी डॉक्टर गगन रात 8:30 बजे अपने बेटे को ट्यूशन से वापस अपने घर गाड़ी में लेने जा रहे थे. सेक्टर 8 और 9 की लाइट प्वाइंट के पास अल्टो कार चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मारने की कोशिश की. इस पर डॉक्टर और ऑलटो कार चालक के बीच बहस हुई. बहस के दौरान ऑलटो में सवार कुछ लड़के बाहर आए और डॉक्टर की कार का शीशा तोड़ दिया. यही नहीं, चाकू से जान से मारने की धमकी भी दी.

Advertisement
Advertisement