
हरियाणा के पंचकुला में खट्टर सरकार की ई-टेंडरिंग योजना के खिलाफ सरपंचों ने विरोध प्रदर्शन किया है. उनकी तरफ से सीएम आवास की ओर कूच किया गया है. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. अभी तक सरपंचों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन मांग लगातार मुख्यमंत्री से मिलने की हो रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल हरियाणा सरकार द्वारा दो लाख से ज्यादा कामों के लिए ई-टेंडरिंग को जरूरी कर दिया गया है. अब सरकार के अपने तर्क हैं, लेकिन सरपंचों की नजर में इस एक फैसले की वजह से वे अधिकारियों के गुलाम बन जाएंगे. हर छोटे काम के लिए भी उनसे विनती करनी पड़ेगी. वे इस बदलाव को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. अब जब सरकार ने सरपंचों की मांग को नहीं माना तो उनकी तरफ से बुधवार को ये विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. हजारों की संख्या में सरपंच सीएम आवास की ओर निकले हैं.
अब उन्हीं सरपंचों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा भारी बैरिकेडिंग कर दी गई है. सरपंचों को आगे जाने से रोका जा रहा है. लेकिन इस विरोध प्रदर्शन में पथराव की खबर भी है. जमीन पर जमकर बवाल काटा गया है. जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे जाने से रोका तो जमकर पत्थरबाजी की गई. उस वजह से पुलिस ने भी वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की गई. अभी के लिए जमीन पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. बताया जा रहा है कि नाराज सरपंचों को मनाने के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी बात करने के लिए गए थे, लेकिन वो मीटिंग बेनतीजा रही जिस वजह से विवाद और ज्यादा बढ़ गया और ये जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला. अभी तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस विरोध प्रदर्शन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.