हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. बीके हॉस्पिटल के बाहर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसी हॉस्पिटल में विकास चौधरी का शव रखा गया है.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोंकझोंक भी देखने को मिली. अशोक तंवर का कहना है, 'गुरुवार को हमको बताया गया कि परिजनों को शव सौंपने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, लेकिन अभी तक शव को सौंपा नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यहां पर मौजूद हैं, जिसके चलते सभी लोग उनके साथ व्यस्त हैं.'
Haryana: Congress' Ashok Tanwar protesting outside BK Hospital in Faridabad where the body of Vikas Chaudhary is kept says, "yesterday they informed us that all formalities were over but till now they haven't handed over the body. As CM is here everyone is busy with him." pic.twitter.com/svzRVeawl8
— ANI (@ANI) June 28, 2019
आपको बता दें कि फरीदाबाद में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. फरीदाबाद के सेक्टर-9 में हमलावरों ने विकास चौधरी को 8 से 10 गोलियां मारी थी. इसके बाद विकास चौधरी को फौरन सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. वहीं, घटनास्थल से 12 खोखे बरामद हुए थे.
वहीं, पुलिस के सूत्रों का कहना है कि विकास चौधरी पर दो हमलावरों ने फायरिंग की थी. उन पर फायरिंग उस समय हुई, जब वो अपनी गाड़ी से जिम के लिए जा रहे थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही हमलावरों की तलाश कर रही है.
For latest update on mobile SMS