scorecardresearch
 

हरियाणा: किसानों का ऐलान, BJP-JJP से जुड़े परिवार में नहीं करेंगे बच्चों की शादी

जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में यह बड़ा फैसला लिया गया है. दूसरी तरफ, किसान नेताओं का कहना है कि इस सरकार को हम कलंकित समझते हैं जिसके चलते हमने यह फैसला लिया है कि बीजेपी और जेजेपी के साथ अपने बच्चों का रिश्ता नहीं करेंगे.

Advertisement
X
BJP
BJP
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में लिया गया फैसला
  • शादी करने से पहले कन्फर्म करेंगे कि परिवार बीजेपी-जेजेपी समर्थक तो नहीं
  • किसानों ने किया बीजेपी और जेजेपी नेताओं का सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार

हरियाणा के जींद में किसानों ने अनोखा फरमान सुनाया है. बीजेपी और जेजेपी से संबंध रखने वाले लोगों के साथ कोई भी रिश्ता नहीं करेंगे. न ही वह लड़के की शादी करेंगे, न ही अपनी लड़की की शादी करेंगे. बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार है और किसान इस सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं.

Advertisement

दरअसल, जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में यह बड़ा फैसला लिया गया है. दूसरी तरफ, किसान नेताओं का कहना इस सरकार को हम कलंकित समझते हैं जिसके चलते हमने यह फैसला लिया है कि बीजेपी और जेजेपी के साथ अपने बच्चों का रिश्ता नहीं करेंगे. यही नहीं शादी करने से पहले कन्फर्म करेंगे कि परिवार बीजेपी-जेजेपी समर्थक तो नहीं है.

किसान नेता सतबीर पहलवान का कहना है कि जिस प्रकार किसी व्यक्ति का गांव में हुक्का पानी बंद हो तो लोग उनके साथ रिश्ता नहीं करते. उसी प्रकार किसान भी बीजेपी और जेजेपी के साथ संबंध रखने वाले लोगों के परिवार के साथ कोई भी रिश्ता नहीं करेंगे. किसान नेता आजाद पालवा का कहना है कि न बेटी-न बेटा, किसी की शादी ऐसे लोगों से नहीं करेंगे. इनके साथ आना-जाना तो छोड़ ही रखा है. अब आगे से इनके साथ रिश्तेदारी भी नहीं बनाएगें.

Advertisement

बता दें, इससे पहले किसानों ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं का गांव और शहरों में घुसने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. वैसे तो प्रतिबंध के बाद नेता गांव में आते नहीं हैं अगर कोई आ भी जाता है तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाते हैं. किसानों ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं का सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार किया हुआ है. अब इनके साथ रिश्ते न करने का भी फरमान सुना दिया है.

 

Advertisement
Advertisement