हरियाणा के भिवानी जिले में दो किसानों नरेश और जगे राम को अपनी बर्बाद फसल को देखकर दिल का दौरा पड़ गया, लेकिन राज्य सरकार इससे बेपरवाह है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हरियाणा सरकार ने बेमौसम बारिश के चलते फसल बर्बाद होने की मार झेल रहे किसानों को मुआवजे के तौर महज 200-200 रुपये के चेक दिए हैं.
हरियाणा जनहित कांग्रेस के प्रवक्ता कुलदीप बिश्नोई ने कहा , 'सरकार ने किसानों को सही मुआवजा देने की बजाय 200 रुपये के चेक देकर उनका मजाक उड़ाया है.' हालांकि, राज्य के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने रविवार को झज्जर जिले में किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिलने का भरोसा दिलाया. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने सफाई दी कि किसानों को जो मुआवजा दिया गया, वह साल 2013 और 2014 के लिए पिछली सरकार के नियमों के आधार पर दिया गया है.
प्रवक्ता का कहना है कि फरवरी 2015 से लेकर अभी तक जिन किसानों की फसलें भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते बर्बाद हुई है, उन्हें वर्तमान सरकार के नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा, जिसमें कम से कम 500 रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है.