scorecardresearch
 

हरियाणाः किसानों ने फिर भरी आंदोलन की हुंकार, 23 को दिल्ली में घेराव, पुलिस अलर्ट

गौरतलब है कि लंबे समय से किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर हरियाणा से हजारों किसान शुक्रवार को दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. जिसके मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की मांगों को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 23 फरवरी  यानी शुक्रवार को किसानों ने दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. वहीं सुरक्षा और कानून व्यवस्था क़ायम रखने के लिए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. हरियाणा में अर्ध सैन्य बलों को तैनात कर दिया गया है.

हरियाणा में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम

गौरतलब है कि लंबे समय से किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर हरियाणा से हजारों किसान शुक्रवार को दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. जिसके मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही है. करनाल पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले के मुख्य रास्तों पर नाके लगाए हैं और पुलिस की तरफ से पेट्रोलिंग भी की जा रही है जिससे कोई भी व्यक्ति सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथ में ना ले सके.

Advertisement

'हाथ में नहीं लेने देंगे कानून व्यवस्था'

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी करनाल जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि करनाल पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ और आरएएफ की फ़ोर्स भी हमारे पास है. साथ ही हरियाणा पुलिस की भी कई टीमें हमारे पास उपलब्ध हैं.

उन्होंने कहा कि हर किसी को संविधान में अपनी बात रखने का हक है, लेकिन किसी को भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में नहीं लेने देंगे. उन्होंने कहा कि बुधवार को डीजीपी हरियाणा से भी मीटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने हमें भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त आदेश दिए हैं. साथ ही अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी आदेश दिया है. 

Advertisement
Advertisement