पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट के लिए ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली सभी सुविधाएं और सम्मान देने का ऐलान किया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अगर हमारे पास नंबरगेम होता तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजते.
हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा,"हमारे पास नंबर नहीं हैं. 28 विधायकों में हमारा उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नहीं बन सकता है. अगर हमारे पास नंबर होते तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते."
वहीं भूपेंद्र हुड्डा के इस बयान पर विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक स्टंट है. आज भूपेंद्र हुड्डा विनेश को राज्यसभा भेजने की बात कर रहे हैं, लेकिन गीता को राज्यसभा क्यों नहीं भेज रहे हैं.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि जिनके पास नंबर हैं, उनसे क्या उम्मीद कर रहे हैं तो इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने जवाब दिया कि वो जाने, उनका काम जाने. हम तो अपनी बात कर रहे हैं.
विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर बोले अखिलेश- गहरी जांच-पड़ताल हो और सच्चाई पता चले
इससे पहले पश्चिम बंगाल के टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने विनेश फोगाट के लिए भारत रत्न की मांग की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भारत रत्न नहीं तो राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में नामांकित किया जाना चाहिए. विनेश ने जिन संघर्षों का सामना किया है, उन्हें देखते हुए हम इतना तो कर ही सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी पदक पूरी तरह से उसकी ताकत को प्रतिबिंबित नहीं कर सकता है.
विनेश ने CAS में की है सिल्वर मेडल की मांग
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 KG की कुश्ती स्पर्धा में महज 100 ग्राम वजन बढ़ने से डिस्क्वालिफाई घोषित कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ एब्रीट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी. विनेश ने कहा था कि उन्हें इस इवेंट के लिए सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए.
'मैं हार गई...', ओलंपिक डिस्क्वालिफिकेशन के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से किया संन्यास का ऐलान
विनेश ने किया कुश्ती से संन्यास का ऐलान
वहीं दूसरी ओर विनेश ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान भी कर दिया है. उन्होंने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया के जरिए कहा, "मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई. माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेश ऋषी रहूंगी"