scorecardresearch
 

गोपाल कांडा को राहत, गीतिका की मां अनुराधा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप रद्द

हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को बड़ी राहत मिली है. सत्र अदालत ने गोपाल गोयल कांडा और सह आरोपी अरुणा चड्ढा के खिलाफ अनुराधा शर्मा की मौत के मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों को रद्द कर दिया.

Advertisement
X
हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा (फाइल फोटो-PTI)
हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गीतिका की मौत के बाद अनुराधा ने की आत्महत्या
  • अनुराधा ने कांडा और अरुणा पर लगाए थे आरोप

हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को बड़ी राहत मिली है. सत्र अदालत ने गोपाल गोयल कांडा और सह आरोपी अरुणा चड्ढा के खिलाफ अनुराधा शर्मा की मौत के मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों को रद्द कर दिया. हालांकि, गीतिका की आत्महत्या, उत्पीड़न और यौन शोषण के आरोप में कांडा और चड्ढा को आरोपी बनाया गया है.

Advertisement

अदालत ने माना है कि गीतिका की मां की आत्महत्या के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है, जो उनकी बेटी की मौत के छह महीने बाद हुई थी. कोर्ट ने कहा कि गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा, अनुराधा शर्मा की मौत की तारीख और समय से छह महीने पहले हिरासत में थे और इस घटना के लगभग एक साल बाद जमानत पर रिहा हुए.

अदालत ने कहा कि संपूर्ण रिकॉर्ड फ़ाइल में याचिकाकर्ताओं या किसी व्यक्ति की ओर से किसी भी खतरे के संबंध में एक भी शिकायत या रिपोर्ट नहीं है. यहां तक ​​कि मृतक के सीडीआर से, कुछ भी नहीं पाया गया है कि उसे याचिकाकर्ताओं (गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा) या किसी व्यक्ति द्वारा धमकी दी गई थी.

देखें: आजतक LIVE TV

दरअसल अनुराधा शर्मा की बेटी गीतिका शर्मा, हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा की एमडीएलआर एयरलाइंस में एयरहोस्टेस थी. उसने साल 2012 में आत्महत्या कर ली थी. अपने सुसाइड नोट में एयरहोस्टेस ने गोपाल कांडा और उनके सहयोगी अरुणा चड्ढा का नाम लिखा था. गीतिका की मां अनुराधा शर्मा ने छह महीने बाद आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement

अनुराधा शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में गोपाल गोयल कांडा और अरुणा चड्ढा का नाम लिखा था. सुसाइड नोट में लिखा था कि कांडा और अरुणा चड्ढा की तरफ से उन्हें धमकाया जा रहा था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि जब अनुराधा शर्मा ने आत्महत्या की थी उस समय आरोपी हिरासत में थे.


 

 

Advertisement
Advertisement