दुनिया में सबसे नायाब चीज इंसानी दिमाग को माना जाता है. लेकिन यही दिमाग जब विकृत हो जाए तो इसे घिनौने से घिनौने काम को अंजाम देते भी देर नहीं लगती. हरियाणा के वल्लभगढ़ में एक ऐसी ही घिनौनी घटना सामने आई है जहां एक पिता अपनी ही 12 साल की बेटी का रेप करता था.
मामला हरियाणा के बल्लभगढ़ के चंदावली गांव का है जहां एक पिता द्वारा ही अपनी 12 साल की बेटी का रेप किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की के बयान के अनुसार उसका पिता 6 साल की उम्र से ही उसका रेप करता आ रहा है. लड़की ने बताया कि उसका पिता रेप करने से पहले उसकी मां को बेहोशी की दवा खिला देता था ताकि उसकी मां को इस बात की भनक ना लग सके. मां को बेहोश करने के बाद पिता इस घिनौने काम को अंजाम देता था.
पीड़ित लड़की चौथी क्लास में पढ़ती है. लड़की ने बताया कि उसके पिता ने बीते बुधवार भी उसके साथ रेप किया. इस बार लड़की ने हिम्मत कर इस घटना की जानकारी अपने प्रियजनों को दी जिसके बाद यह बात उसकी मां को बताई गई. लेकिन मां कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई. परेशान लड़की ने फिर इस बात का जिक्र अपनी स्कूल टीचर से किया.
इसके बाद स्कूल की टीचर ने अन्य टीचर्स से बात कर पीड़ित लड़की की मां को स्कूल बुलाया. फिर उन लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, साथ ही फरार पिता की तलाश की जा रही है.