scorecardresearch
 

हरियाणा: अब डेढ़ करोड़ की लैंड क्रूजर से चलेंगे CM खट्टर, कांग्रेस ने सादगी पर उठाए सवाल

इससे पहले कांग्रेस के शासन में मुख्यमंत्री रहते भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मर्सिडीज कार खरीदी थी. अब विपक्ष का कहना है कि सादे और आम आदमी होने का दिखावा करने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री और संघ के प्रचारक रह चुके मनोहर लाल खट्टर अब डेढ़ करोड़ की लग्जरी गाड़ी में घूमेंगे?

Advertisement
X
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

Advertisement

हमेशा सादगी की बात करने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री के काफिले में जुड़ी दो नई लैंड क्रूजर कारों ने हरियाणा की सियासत में उबाल ला कर रख दिया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर के लिए खरीदी गई ये दो कारें हरियाणा में मुख्यमंत्रियों के लिए आज तक खरीदी गई कारों में से सबसे महंगी हैं. करीब डेढ़-डेढ़ करोड़ कीमत की दो कारें ली गई हैं. एक कार सीएम के काफिले में चंडीगढ़ रहेगी और दूसरी दिल्ली में सीएम काफिले में रहेगी.

विपक्ष ने किया कमेंट
इससे पहले कांग्रेस के शासन में मुख्यमंत्री रहते भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मर्सिडीज कार खरीदी थी. अब विपक्ष का कहना है कि सादे और आम आदमी होने का दिखावा करने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री और संघ के प्रचारक रह चुके मनोहर लाल खट्टर अब डेढ़ करोड़ की लग्जरी गाड़ी में घूमेंगे?

Advertisement

क्या बोले सीएम खट्टर?
सीएम साहब की पुरानी गाड़ी को रिप्लेस करके उन्हें नई गाड़ी दी गई, तो इस गाडी़ को लेकर मनोहर लाल खट्टर खुद सवालों के घेरे में भी आ गए है. हालांकि, सीएम खट्टर इस सवाल को व्यवस्था का हिस्सा बताकर टाल गए. सीएम ने कहा कि उनकी पुरानी गाड़ी तीन लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी थी, इसी को देखते हुए उनकी गाड़ी बदली गई है.

Advertisement
Advertisement