scorecardresearch
 

एचएसजीपीसी पर केंद्र के निर्देश को हरियाणा सरकार ने किया अस्वीकार

हरियाणा में अलग एसजीपीसी के गठन को लेकर केंद्र के निर्देश को राज्य सरकार ने अस्वीकृत कर दिया. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भेजकर गृहमंत्रालय द्वारा भेजे पत्र को वापस लेने के लिए कहा.

Advertisement
X

हरियाणा में अलग एसजीपीसी के गठन को लेकर केंद्र के निर्देश को राज्य सरकार ने अस्वीकृत कर दिया. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भेजकर गृहमंत्रालय द्वारा भेजे पत्र को वापस लेने के लिए कहा.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की विधानसभा ने संविधान के तहत अपनी विधायी शक्ति का इस्तेमाल किया है ताकि हरियाणा के सिख समुदाय के स्वशासन, स्वनिर्धारण और गुरूद्वारों की सेवा करने के अधिकार को सुनिश्चित किया जा सके.

राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय से कहा,' इस सिलसिले में फौरन अपनी चिट्ठी वापस लें और पंजाब को निर्देश दें कि वह इस मामले में दखल नहीं दे. केंद्र सरकार ने अलग एसजीपीएस को लेकर हरियाणा सरकार को ये निर्देश दिया था कि वह एसजीपीसी को लेकर पेश किए विधेयक को वापस ले. गृह मंत्रालय को भेजी चिट्ठी में भारत के संघीय ढांचे और संसदीय लोकतंत्र का तिरस्कार और हरियाणा के ढाई करोड़ निवासियों और निर्वाचित विधायकों का अपमान करार दिया.

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अलग एसजीपीसी गठन को लेकर हरियाणा के राज्यपाल से विधेयक पर पुनर्विचार करने के लिए कहना सही नहीं है. यह हरियाणा का अपना मामला है..

Advertisement

गौरतलब है कि हरियाणा में अपनी सिख गुरुद्वारा कमेटी को लेकर हाल ही में विधानसभा में विधेयक पेश किया गया था. जिसके मुताबिक राज्य के सिखों के पास अपनी गुरुद्वारा कमेटी हो सकेगी.

 

Advertisement
Advertisement