scorecardresearch
 

हरियाणा में छात्रों को मिलेगी नि:शुल्क साइकिल

हरियाणा सरकार, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों को नि:शुल्क साइकिल देगी. इसके लिए चालू वित्त वर्ष में सात करोड़ रुपये के प्रावधान को मंजूरी दी गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हरियाणा सरकार, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों को नि:शुल्क साइकिल देगी. इसके लिए चालू वित्त वर्ष में सात करोड़ रुपये के प्रावधान को मंजूरी दी गई है. एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि नि:शुल्क साइकिलें नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी जाएंगी.

Advertisement

बयान में कहा गया कि योजना का लाभ अनुसूचित जाति के केवल उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जिन्हें हाई स्कूल या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पढ़ाई के लिए पास के गांव जाना पड़ता है. साथ ही योजना का लाभ पाने के लिए विद्यार्थी को हरियाणा का निवासी भी होना चाहिए.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement