हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हरियाणा सरकार ने 2005 में पंचकूला में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को जमीन पुन: आवंटित करने संबंधी मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है.
नेशनल हेराल्ड से जुड़ी कंपनी एजेएल को कांग्रेस शासनकाल में जमीन सौंपी गई थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह मामला कुछ दिनों पहले जांच के लिए सीबीआई को दिया गया और सीबीआई जल्द ही जांच शुरू कर देगी. हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने वर्ष 2005 में एजेएल को एक भूखंड कथित रूप से पुन: आवंटित करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चार हुडा अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था.
The matter has been handed over to CBI: Haryana CM Manohar Lal Khattar on probe in the issue of allotment of Panchkula plot to AJL pic.twitter.com/fTdQHtTahX
— ANI (@ANI_news) December 17, 2016
हुड्डा पहले ही पंचकूला में इंडस्ट्री प्लॉट और मानेसर में कथित जमीन घोटाले को लेकर मुश्किलों में घिरे हुए हैं. ढींगरा कमीशन की रिपोर्ट अलग से उनकी मुश्किल बढ़ा रही है. हुड्डा ने इस आयोग के गठन को हाई कोर्ट में चुनौती दी हुई है जिसपर सुनवाई जारी है.