हरियाणा के मुरथल में हुए कथित गैंगरेप मामले में राज्य सरकार ने सोमवार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की. हरियाणा के डीजीपी और गृह सचिव ने हलफनामा दायर कर जाट आंदोलन के चलते तोड़-फोड़ करने वालों पर दर्ज एफआईआर और जान माल की नुकसान की स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को दी. सरकार ने अपने द्वारा उठाये कदम की जानकारी भी कोर्ट को दी. मुरथल गैंगरेप मामले में पीड़ितों के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन जारी की थी.
मुरथल के कथित रेप केस में सरकार ने कहा एसआईटी का गठन कर दिया गया है. लेकिन अभी तक जांच में कोई गैंग रैप का प्रमाण सामने नहीं आया और न ही कोई शिकायत अभी तक किसी ने दर्ज करवाई है. कोर्ट रूम में मौजूद एसआईटी प्रमुख राजश्री ठाकुर की जांच प्रणाली पर कोर्ट ने सवालिया निशान भी लगाए. कोर्ट ने कहा कि इस तरह की घटना से हरियाणा की छवि धूमिल हुई है. सरकार ने कोर्ट को बताया की स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिर्टी को केवल तोड़-फोड़ और आर्थिक हानि की शिकायत मिली है. कोई भी रेप और छेड़छाड़ की नहीं. कोर्ट ने हाईकोर्ट के वकील अनुपम गुप्ता को कोर्ट का मित्र (Amecus Curie) नियुक्त करने का भी आदेश दिया. जो कोर्ट की इस मामले सहायता करेगा. मामले की अगली सुनवाई 14 मार्च होगी.
हैवानियत और दरिंदगी के मुरथल कांड में रविवार को आखिरकार पहला केस दर्ज हो गया. दिल्ली की नरेला में रहने वाली एक महिला ने गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. महिला के मुताबिक, 22-23 फरवरी की रात सात लोगों ने उसका गैंगरेप किया, जिसमें उसका देवर भी शामिल था. महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद मुरथल कांड के एक चश्मदीद का बयान रिकॉर्ड करने हरियाणा पुलिस रविवार रात दिल्ली पहुंची. बयान लेने सोनीपत की डीआईजी राजश्री सिंह चश्मदीद के घर गईं.
महिला ने SIT हेल्पलाइन नंबर पर किया फोन
बताया जाता है कि महिला ने एसआईटी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत की, जिसके बाद मुरथल थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. महिला ने बताया कि हादसे के वक्त उसकी 15 साल बेटी उसके साथ थी, हालांकि उसकी बेटी के कुछ नहीं किया गया. एसआईटी का कहना है कि यह मामला पारिवारिक विवाद का हो सकता है, लिहाजा सभी पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
चश्मदीद कर रहे हैं फोन पर शिकायत
सोनीपत की DIG राजश्री सिंह ने 'आज तक' को बताया कि अभी तक महिला का बयान मजिस्ट्रेट के सामने नहीं दिलवाया गया है. DIG ने कहा, 'इस मामले में और भी फोन कॉल आ रहे हैं, लेकिन महिलाओं की बजाए कुछ चश्मदीद लोग यह जानकारी दे रहे हैं कि उन्होंने महिलाओं के साथ रेप होते देखा.'
गौरतलब है कि इससे पहले मुरथल कांड को लेकर सोनीपत के एसपी अभिषेक गर्ग ने हरियाणा पुलिस के डीजीपी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई थी. एसपी अभिषेक गर्ग ने कहा, 'प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद गैंगरेप की पुष्टि नहीं हो पाई है. एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है और हम एसआईटी जांच में सामने आने वाले तथ्यों पर भी विचार करेंगे.'