scorecardresearch
 

हरियाणा सरकार नामकरण में जुटी, विपक्ष ने किया हमला

हरियाणा में पहली बार बनी बीजेपी सरकार आजकल नाम बदलने में लगी हुई है. गुड़गांव को गुरुग्राम, मेवात को नूंह तो मुस्तफाबाद को सरस्वती नगर कर दिया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

हरियाणा में पहली बार बनी बीजेपी सरकार आजकल नाम बदलने में लगी हुई है. गुड़गांव को गुरुग्राम, मेवात को नूंह तो मुस्तफाबाद को सरस्वती नगर कर दिया गया है. दरअसल चंडीगढ़ के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने को बीजेपी सरकार तैयार नहीं थी, बल्कि मुख्यमंत्री खट्टर ने तो केंद्रीय मंत्रालय को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम जनसंघी डॉ. मंगल सेन पर रखने की मांग कर डाली थी. लेकिन बाद में इसपर सहमति बनी.

वहीं अब हरियाणा के मुख्यमंत्री दिल्ली के अकबर रोड का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखवाना चाहते हैं, इसके बाबत मुख्यमंत्री महोदय ने केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह से भी बात कर चुके हैं. इसके अलावा हरियाणा विधानसभा के अंदर लगी पूर्व मुख्यमंत्री के नाम की शिला को भी सरकार बदल चुकी है.

Advertisement

हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए होने वाले स्पेट टेस्ट का नाम अब स्पीड कर दिया गया है तो लड़कियों के लिए पूर्व सरकार की लाडली योजना को बेटी बचाओ नाम दे दिया गया. योजन आयोग को नीति आयोग तो बिल भरो बिजली पाओ योजना का नाम ग्राम जगमग योजना कर दिया गया है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि ये सरकार केवल बदले की भावना से काम कर रही है.

Advertisement
Advertisement