scorecardresearch
 

हरियाणा के राज्यपाल के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

हरियाणा के राज्यपाल जगन्‍नाथ पहाड़िया और उनके विमान के चालक दल के दो सदस्यों सहित नौ अन्य उस समय बाल-बाल बच गए, जब राज्य सरकार के एक विमान को नियंत्रण प्रणाली जाम होने के चलते नीचे उतारना पड़ा.

Advertisement
X

हरियाणा के राज्यपाल जगन्‍नाथ पहाड़िया और उनके विमान के चालक दल के दो सदस्यों सहित नौ अन्य उस समय बाल-बाल बच गए, जब राज्य सरकार के एक विमान को नियंत्रण प्रणाली जाम होने के चलते नीचे उतारना पड़ा.

Advertisement

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने विमान के पायलट विंग कमांडर बी नंदा के हवाले से कहा कि विमान को पूर्वाह्न 11 बजकर 37 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन जब वह उड़ान भरने की प्रक्रिया में था तभी उसकी नियंत्रण प्रणाली जाम हो गई. नंदा ने कहा कि उन्होंने और सहपायलट ने जिस समय अर्ध नियंत्रण स्थिति में रनवे की बाईं ओर स्थित कच्‍चे में नीचे उतारा, उस समय विमान 30 फुट ऊपर हवा में था.

वायुसेना स्टेशन क्षेत्र स्थित रनवे से उड़ान भरने के बाद विमान की नियंत्रण प्रणाली जाम होने पर पायलट ने धुआं उठता देखा, जिसके बाद विमान को नीचे उतारा गया. पहाड़िया के एडीसी (पी) जगप्रवेश दहिया ने बताया कि राज्यपाल को विमान से नीचे उतारकर स्वास्थ्य जांच के लिए यहां स्थित पीजीआईएमईआर ले जाया गया. वह ठीक हैं.

Advertisement

विमान में चालक दल के दो सदस्यों और राज्यपाल के अलावा सात अन्य यात्री थे, जिसमें राज्यपाल की पत्‍नी शांति पहाड़िया, दो एडीसी, एक चिकित्सक और एक सहायक शामिल हैं. पायलट ने कहा कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए को दुर्घटना के बारे में सूचित किया जा रहा है ताकि एक वैधानिक जांच की जा सके.

Advertisement
Advertisement