कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच जमीन के सौदों में हुई अनियमितताओं का खुलासा करने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत दी है.
हुड्डा सरकार ने दायर की थी चार्जशीट
मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने वाड्रा मामले में खेमका के खिलाफ चार्जशीट वापस ले ली है. दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच डील का म्यूटेशन कैंसिल किए जाने के मामले में खेमका के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि खेमका ने प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन किया और अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम किया.
No information from Government on decision in charge sheet issued on 4th Dec 2013. Media story is sweet music to my ears.
— Ashok Khemka, IAS (@AshokKhemka_IAS) November 4, 2015
खेमका को मीडिया से मिली जानकारी