scorecardresearch
 

वाड्रा जमीन सौदे की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने बनाया आयोग

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हरियाणा की बीजेपी सरकार ने वाड्रा से जुड़े विवादित जमीन सौदे की जांच के लिए एकसदस्यीय उच्चस्तरीय आयोग गठित किया है.

Advertisement
X
Robert Vadra
Robert Vadra

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हरियाणा की बीजेपी सरकार ने वाड्रा से जुड़े विवादित जमीन सौदे की जांच के लिए एकसदस्यीय उच्चस्तरीय आयोग गठित किया है. दिल्ली हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एस एन ढींगरा वाड्रा के खिलाफ लगे आरोपों की नए सिरे से जांच करेंगे.

Advertisement

जस्टिस ढींगरा हरियाणा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में हुई अनियमितताओं, खासकर जमीन सौदे से जुड़े मामले की जांच करेंगे. जांच का ऐलान ऐसे समय में किया गया है, जब केंद्र सरकार का लैंड बिल पास होने में कांग्रेस रोड़े अटका रही है.

मैं जांच से खुश, सच सामने आएगा: वाड्रा
उधर रॉबर्ट वाड्रा ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा, 'जांच चल रही है. मैं खुश हूं और सच सामने आएगा.' वहीं हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने आयोग गठित होने के बाद कहा कि अब सच्चाई पूरी तरह उजागर की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'आप जो भी मुनाफा कमा रहे हैं वो गलत तरीके से लिया गया है. वो वीआईपी दामाद हैं. हुड्डा सरकार हर वक्त चाहती थी कि वो दामाद की सेवा करे ताकि सोनिया खुश रहें. जज साहब उसकी पूरी सच्चाई सबके सामने बाहर लाएंगे.'

Advertisement

अनिल विज ने कहा, 'मुझे लगता है कि 6 महीने में दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा.' फैसले की टाइमिंग पर किए गए सवाल को उन्होंने खारिज कर दिया और कहा, 'इसमें कोई वेंडेटा पॉलिटिक्स कहां से आ गई. हमने चुनाव के पहले भी कहा था कि हम जांच करवाएंगे.'

जमीन सौदे में हुड्डा सरकार ने की थी वाड्रा की मदद?
हरियाणा में भूपिंदर सिंह हुड्डा की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के दौरान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा पर एनसीआर में सस्ती दरों पर जमीन खरीदकर ऊंची दरों पर बेचने का आरोप है. गुड़गांव जिले में वाड्रा की कंपनी ने रियल्टी कंपनी डीएलएफ के साथ जमीन का एक सौदा 58 करोड़ रुपये में किया था.

मार्च में बीजेपी ने कांग्रेस पर यह कह कर निशाना साधा था कि हरियाणा में हुड्डा सरकार के दौरान जमीन सौदे के मामले में भारी घोटाला हुआ है. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने हुड्डा सरकार पर वाड्रा का पक्ष लेने का आरोप लगाया था, जिन्हें विवादित जमीन सौदे से लाखों की कमाई हुई है.

(इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement