scorecardresearch
 

ऑपरेशन कलंक के बाद जागी खट्टर सरकार, बेटा पैदा करने की दवा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

आज तक के ऑपरेशन कलंक के बाद आखिर हरियाणा सरकार हरकत में आई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेटा पैदा होने की दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Advertisement
X

आज तक के ऑपरेशन कलंक के बाद आखिर हरियाणा सरकार हरकत में आई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेटा पैदा होने की दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. आज तक ने स्टिंग ऑपरेशन कर हरियाणा के कई शहरों में बेटा पैदा करने की दवा के कारोबार का खुलासा किया था.

Advertisement

हरियाणा के कई इलाकों में अब भी गर्भवती महिलाओं को बेटा पैदा करने का दावा करने वाली दवा खिलाई जा रही है, जिसके चलते तमाम बच्चों की जन्म से पहले ही मौत हो जाती है.

ऑपरेशन कंलकः 4 गोलियों के साथ देते हैं भरोसा
लड़का पैदा करने की दवा देने वाले एक दुकानदार ने आज तक के ऑपरेशन कलंक के दौरान कहा, '4 गोली देंगे. सोमवार, मंगलवार, बुधवार और बृस्पतिवार को खिला देना. आप ले जाइए, बेटा ही होगा... ऊपर वाले पर भरोसा रखिए.'

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को भी किया शर्मसार
आज तक ने पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की तहकीकात की. खुलासा इसे भी शर्मसार करने वाला है. प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी, 2015 को हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत की थी.

Advertisement

इस अभियान में हरियाणा के 12 जिलों को शामिल किया गया था. मेडिकल साइंस कहता है कि ऐसी कोई दवा नहीं बनी, जिससे बेटा पैदा होने की गारंटी दी जा सके. लेकिन हरियाणा में तो बच्चों और गर्भवती महिलाओं की जान के साथ भयानक खिलवाड़ हो रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने की TVTN की सराहना
इस मामले में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन के लिए डीजी हेल्थ को आदेश दिया गया है. इसके लिए जरूरी छापेमारी की जाएगी. उन्होंने कहा, ' मैं टीवी टुडे नेटवर्क के काम की सराहना करता हूं. पूरे मामले में और जानकारी मांगी गई है.'

Advertisement
Advertisement