हरियाणा के जिला फरीदाबाद के महमूदपुर गांव में एक शादी समारोह में उस समय रंग में भंग पड़ गया, जब दूल्हों ने दुल्हनों को सांवली बताते हुए वर माला डालने से इंकार कर दिया. इस पर शादी समारोह में हंगामा होने पर बारात और दूल्हे थाने पहुंच गए.
इस अनोखी शिकायत के साथ थाने पहुंची बारात और दूल्हों को देख पुलिस भी असमंजस में पड़ गयी. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार महमूदपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों का रिश्ता गुड़गांव के कासन गांव निवासी दो भाइयों से तय किया था, लेकिन जब बारात पहुंची और दूल्हों ने दुल्हनों को देखा तो दोनों ने वरमाला पहनाने से इनकार कर दिया. बाद में थाने में दोनों पक्षों के बीच सामान का आदान प्रदान करते हुये समझौता हो गया.
इसी दौरान दुल्हन के पिता ने अपने एक रिश्तेदारी के गांव में खबर भेजकर वहां से दो लड़के बुला लिए और दोनों लड़कियों की शादी उनके साथ कर दी गई. एसएचओ प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच आपस में सुलहनामा हो गया था. दुल्हनों को सांवली बताने वाले दुल्हे रात को ही बैरंग लौट गए.