scorecardresearch
 

गुरुग्राम में लूट रोकने गई पुलिस टीम से ही लूट की कोशिश, रास्ते में रोक दी फोर्स की कार, फिर...

गुरुग्राम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लूट रोकने पहुंची पुलिस को ही लूट की कोशिश का सामना करना पड़ गया. यहां बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी रोककर तमंचे के बल पर उसी को लूटने की कोशिश की.

Advertisement
X
गुरुग्राम में लूट रोकने गई पुलिस टीम से ही लूट की कोशिश (file photo)
गुरुग्राम में लूट रोकने गई पुलिस टीम से ही लूट की कोशिश (file photo)

बीते मंगलवार को गुरुग्राम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लूट रोकने पहुंची पुलिस को ही लूट की कोशिश का सामना करना पड़ गया. ऐसे में यहां अपराधियों की हिम्मत कितनी बढ़ चुकी है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

Advertisement

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यहां बंदूक की नोक पर एक पुलिस टीम को लूटने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पलवल निवासी मोसिम खान (23) और सलीम खान (23) और गुरुग्राम से जितेंद्र (30) को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक डंडा बरामद किया गया.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात डीपीजी कॉलेज सेक्टर 72 के पास लूट के प्रयास की शिकायत मिली थी. ऐसे में जब सेक्टर 39 अपराध इकाई के प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो एक आरोपी ने टॉर्च दिखाकर पुलिस की कार को रास्ते में रोक दिया. 

पुलिस ने बताया कि जब पुलिस ने उनको रोका तो तीनों लोगों ने उन्हें लूटने का प्रयास किया. गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'गिरफ्तार किए गए लोगों का पिछला अपराध रिकॉर्ड है. अब उनके खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है.'

Advertisement

बता दें कि कई बार ऐसे मामले सामने आते है जब किसी पुलिस कर्मी के वर्दी में न होने पर बदमाश उन्हें पहचान नहीं पाते और उन्हीं से लूट की कोशिश कर जाते हैं. हालांकि यहां संभवत: मामला कुछ और था यानी बदमाशों से अंधेरे के चलते पुलिस को पहचानने में चूक हुई और वे धरे गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement