scorecardresearch
 

गुरुग्राम: दिन के वक्त गिरता फ्लाई ओवर का हिस्सा तो हो सकता था बड़ा नुकसान

घटना साउथ सिटी 2 सोहना रोड की है जिसके एक तरफ सेक्टर-48 का विपुल ग्रीन्स और दूसरी तरफ सेक्टर 49 का शीशपाल विहार है. साउथ सिटी 2 सोहना रोड पर कई मल्टीनेशनल कंपनीज के दफ्तर हैं, यहां दिन के वक्त काफी भीड़ होती है.

Advertisement
X
गुरुग्राम में हुआ बड़ा हादसा
गुरुग्राम में हुआ बड़ा हादसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ सिटी 2 सोहना रोड की घटना
  • यहां कई मल्टीनेशनल कंपनीज के दफ्तर
  • दिन के वक्त रहती है काफी भीड़

गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 मोड़ पर एलिवेटेड कॉरिडोर का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया जिसमें 2 मजदूर घायल हो गए. अब उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. टूटा हिस्सा लगभग 40 फीट नीचे गिरा तो ऊंचाई पर दूसरा स्लैब झुक गया. एडीसी प्रशांत कुमार ने बताया कि स्लैब क्यों गिरा इसकी जांच की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Advertisement

घटना साउथ सिटी 2 सोहना रोड की है जिसके एक तरफ सेक्टर-48 का विपुल ग्रीन्स और दूसरी तरफ सेक्टर 49 का शीशपाल विहार है. साउथ सिटी 2 सोहना रोड पर कई मल्टीनेशनल कंपनीज के दफ्तर हैं, यहां दिन के वक्त काफी भीड़ होती है, अगर यह हादसा दिन के वक्त हुआ होता तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था.

ISIS के संदिग्ध आतंकी के घर छापेमारी, सुसाइड बॉम्बर वाला जैकेट बरामद

घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

घटना के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस घटना पर ट्वीट किया, 'गुरुग्राम के सोहना रोड पर एलिवेटेड कोरिडोर का स्लैब गिर गया. इसमें दो लोग घायल हुए हैं और दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. NHAI टीम, एसडीएम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है.' यह एलिवेटेड फ्लाई ओवर बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का हिस्सा था. जोकि सुभाष चौक से शुरू होकर भोंडसी तक जाएगा. स्लैब साउथ सिटी 2 इलाके में गिरा है.

Advertisement

अब यूपी के सीतापुर में पुलिस पर हमला, लाठी-डंडों से पिटाई, सिपाही का पैर टूटा

6 किलोमीटर लंबा ये हाईवे 2018 में बनना शुरू हुआ था जिसकी अनुमानित लागत 1350 करोड़ से ज्यादा की है. 1 स्लैब करीब 13 ब्रैकेट (piece) से मिलकर बना है लेकिन जो स्लैब गिरा उसमें 2 ब्रैकेट के बीच में चटक पड़ने से हिस्सा नीचे गिर गया. स्थानीय लोग कई बार इसके लटके जाने की शिकायत भी कर चुके थे.
 

Advertisement
Advertisement