scorecardresearch
 

ट्रैफिक नियम तोड़ने में आगे है यह शहर, चालान के आंकड़े दे रहे गवाही

आंकड़ों के अनुसार पिछले आठ महीने में ट्रैफिक पुलिस ने 5 लाख 35 हजार 689 लोगों के चालान काटे. यह हाल है साइबर सिटी गुरुग्राम का.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

Advertisement

  • एक जनवरी से 31 अगस्त तक ट्रैफिक पुलिस ने काटे 535689 चालान
  • वसूली गई 12 करोड़ 78 लाख 72 हजार 700 रुपये जुर्माना राशि

ट्रैफिक नियमों के अनुपालन के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बीच एक शहर ऐसा भी है, जहां के निवासी ट्रैफिक नियम तोड़ने में आगे हैं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए चालान के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछले आठ महीने में ट्रैफिक पुलिस ने 5 लाख 35 हजार 689 लोगों के चालान काटे. यह हाल है साइबर सिटी गुरुग्राम का.

साइबर सिटी में हर रोज तकरीबन 2300 वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का अनुपालन न करने पर चालान का शिकार हो रहे हैं. हालांकि आंकड़ा बीते साल की तुलना में कम है, लेकिन केवल ट्रैफिक चालान से गुरुग्राम पुलिस ने लगभग 13 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि वसूल चुकी है. गौरतलब है कि बीते साल 2018 में आठ महीनों के दौरान वसूली का आंकड़ा 14 करोड़ तक जा पहुंचा था.

Advertisement

ज्यादातर मामले रेड लाइट जंप के

इस संबंध में डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गर्ग ने कहा कि अधिकतर मामले रेड लाइट जंप, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ड्रंक ड्राइव के हैं. उन्होंने कहा कि मिलेनियम सिटी में तकरीबन प्रत्येक चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं, जिन पर गुरुग्राम पुलिस पल-पल नजर रखे है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के घर पोस्टल चालान के जरिए ट्रैफिक चालान भेजे जा रहे हैं.

हर 67 हजार लोग तोड़ रहे ट्रैफिक नियम

आपको बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक हर महीने तकरीबन 67 हजार लोग ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करते हुए ट्रैफिक चालान का शिकार हो रहे हैं. लोग अभी भी ट्रैफिक नियमों के अनुपालन में प्रदेश और एनसीआर में काफी पीछे हैं. ऐसे में पुलिस के लिए ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराना चुनौती बनता जा रहा है.

चुनाव ने थामी चालान की रफ्तार

नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद धड़ाधड़ चालान किए जा रहे थे, जिससे आंकड़े और बढ़ने की आशंका थी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव ने चालान की रफ्तार थाम ली.

Advertisement
Advertisement