scorecardresearch
 

गुरुग्राम: साइबर सिटी में डराने लगा डेंगू का डंक, सामने आए 109 केस

डॉक्टरों की माने तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक डेढ़ लाख से 2 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें अब तक 2800 लोगों को नोटिस भी भेज दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने भी ये साफ कर दिया है कि सर्दी और बारिश के मौसम में डेंगू के मामलों में इजाफा होने की संभावना रहती है, लेकिन इस बार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
गुरुग्राम: साइबर सिटी में अब डराने लगा डेंगू का डंक, डेंगू के 109 तो मलेरिया के 14 संदिग्ध केस.
गुरुग्राम: साइबर सिटी में अब डराने लगा डेंगू का डंक, डेंगू के 109 तो मलेरिया के 14 संदिग्ध केस.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेंगू के 29 तो मलेरिया के 3 मामले कन्फर्म
  • वजीराबाद इलाके में आए सबसे अधिक मामले
  • मौजूदा समय में डेंगू के 109 तो मलेरिया के 14 संदिग्ध केस

हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना के साथ-साथ अब डेंगू भी डराने लगा है. डेंगू और मलेरिया के लगातार बढ़ते मामलों ने जिला स्वास्थ विभाग के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है. साइबर सिटी में अभी तक डेंगू के 29 तो मलेरिया के 3 कन्फर्म मामले सामने आए हैं तो वहीं डेंगू के 109 और मलेरिया के 14 संदिग्ध मामलों पर जिला स्वास्थ्य विभाग की नजर बनी हुई है.
 
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग लगातार जनता को इससे जागरूक करने के हर सम्भव प्रयास जरूर कर रहा है लेकिन लगातार बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन के डेंगू से निपटने के तमाम दावों की पोल जरूर खोल कर रख दी है. वहीं, डॉक्टरों की माने तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक डेढ़ लाख से 2 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें अब तक 2800 लोगों को नोटिस भी भेज दिया गया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

साथ ही सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुधा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की 39 टीमें लगातार गुरुग्राम जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में डेंगू संबंधित चिकित्सा और उसके बचाव का प्रचार करती नजर आ रही हैं.

फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग ने भी ये साफ कर दिया है कि सर्दी और बारिश के मौसम में डेंगू के मामलों में इजाफा होने की संभावना रहती है, लेकिन इस बार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम कर रहे हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

गुरुग्राम के सभी 35 वार्डों में लगातार दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा वर्कर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement